अपडेटेड 9 November 2024 at 17:08 IST

BIHAR: 'हम हाथ तोड़ देंगे', RJD सांसद सुधाकर की लाठी वाली धमकी पर नीतीश कुमार के मंत्री की ललकार

Bihar: RJD सांसद सुधाकर सिंह की 'लाठी से पीटने' की धमकी के जवाब में नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सिंह ने पलटवार करते हुए हाथ तोड़ देने की चेतावनी दी है।

Follow : Google News Icon  
Sudhakar Singh, Santos Singh
Sudhakar Singh, Santos Singh | Image: Facebook

Bihar By-Election: बिहार में उपचुनावों के मतदान के लिए 4 दिन का समय भी नहीं बचा है लेकिन नेताओं की जुबानी जंग अब धमकियों में बदल गई है। आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह की 'लाठी से पीटने' की धमकी के जवाब में नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सिंह ने पलटवार करते हुए हाथ तोड़ देने की चेतावनी दी है।

RJD सांसद सुधाकर सिंह को बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन आरजेडी सांसद लाठी डंडे लेकर आएंगे, उसी डंडे से हम हड्डी तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में लाठी डंडे की सरकार नहीं है बल्कि डबल इंजन की सरकार है, केंद्र में नरेंद्र मोदी तो बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है।  

कोई गड़बड़ करेगा तो हम हाथ तोड़ देंगे, उंगली काट लेंगे- संतोष सिंह

नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा कि मेरे पास लाठी डंडे है रामगढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह के पास भी लाठी है। यदि चुनाव में कोई गड़बड़ करेगा तो हम हाथ तोड़ देंगे, उंगली काट लेंगे।

सुधाकर सिंह की बीजेपी कैंडिडेट को खुली धमकी

Advertisement

सुधाकर सिंह ने शुक्रवार की शाम को सभा कर बीजेपी कैंडिडेट और उनके समर्थकों को खुली धमकी दी। उन्होंने कहा कि रामगढ़ सीट से भले ही एक साल के विधायक चुना जा रहा हो, इतना याद रखिये कि सुधाकर सिंह पांच साल के लिए सांसद रहेगा। एक सांसद के सामने विधायक की कोई औकात नहीं होती। अगर बीजेपी वाला जीत भी गया तो उसे घुटने पर लाना मुझे आता है।

300 बूथों पर उनको लाठी से पीटेंगे- सुधाकर सिंह

Advertisement

सुधाकर सिंह ने मंच से अपने समर्थकों से कहा कि उस चुनाव में 2020 के चुनाव वाली गलती नहीं करना है। उस समय तो सिर्फ तीन जगह पर बीजेपी वालों को पीटे थे। इस दफे 300 बूथों पर उनको लाठी से पीटेंगे। सुधाकर सिंह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा मैं गर्म मिजाज का आदमी हूं। गलत चीज हमें बर्दास्त नहीं होती है। जिसका उदाहरण लोगों ने देख लिया है। जब बिहार में आरजेडी की नीतीश कुमार के साथ सरकार बनी थी तो उस सरकार में मुझे कृषि मंत्री बनाया गया था। वहां भी मैं मुख्यमंत्री के सामने तन गया था।

इसे भी पढ़ें: 'पहले 3 को पीटे थे इस बार 300 को लाठी से पीटेगे', सुधाकर सिंह की धमकी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 November 2024 at 17:08 IST