अपडेटेड 23 December 2025 at 15:43 IST
ऑनलाइन शॉपिंग वाले सावधान, सिर्फ एक कॉल पर हैक हो गया पूरा फोन, खाली हो जाता बैंक अकाउंट लेकिन... महिला ने शेयर किया पूरा वाकया, VIDEO
डिलीवरी के बहाने खतरनाक स्कैम से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है। जिसमें सिर्फ कॉल फॉरवर्ड करने और USSD कोड शेयर करने के बाद युवक का पूरा फोन ही हैक हो जाता है। जिसके बाद सतर्कता दिखाते हुए बैंक पहुंचकर खाते फ्रीज करवा दिए जाते हैं। नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। जानें ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका।
- भारत
- 3 min read

Delivery Scam: MP के कई शहरों से एक नए ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें सामने आ रही है। खासकर इंदौर और भोपाल में लोगों के साथ ऐसे फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। ये एक नई तरह की ठगी है जो काफी चालाकी से की जा रही है। इस चालाकी से किए गए फॉड में समझदार और पढ़े लिखे लोगों को ही शिकार बनाया जा रहा है। इस तरह के ऑनलाइन स्कैम की जानकारी देते हुए एक महिला ने वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महिला बता रही है कि किस तरह एक डिलीवरी बॉय ने कॉल किया और पूरा फोन ही हैक हो गया। जो एक बड़े खतरे का संकेत है। सिर्फ कॉल फॉरवर्ड करने से ही ठग आपका फोन हैक कर सकते हैं। यह काफी चिंता का विषय है इसलिए आपको इस तरह के फ्रॉड के बारे में जानकारी होनी जरूरी है।
यह जानकारी इंस्टाग्राम पर @personality_doctor अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो से सामने आई है। वीडियो में महिला अपने भाई के साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह देती है। इस वीडियो के मुताबिक, स्कैम की शुरुआत एक नॉर्मल कॉल से होती है, जहां कॉलर खुद को डिलीवरी बॉय बताते हुए बात करता है। वह पीड़ित को संपर्क न हो पाने का बहाना बनाकर एक दूसरा नंबर देता है और उस पर कॉल करने को कहता है। ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में ऐसे कॉल आम होने से लोग आसानी से विश्वास भी कर लेते हैं।
कॉल फॉरवर्डिंग के नाम पर ठगी
जैसे ही पीड़ित दिए गए नंबर पर कॉल करता है, ठग कॉल फॉरवर्डिंग की समस्या बताकर कुछ स्टेप्स फॉलो करने को कहता है। ये स्टेप्स वास्तव में USSD कोड जैसे 401 या 21 से जुड़े होते हैं, जो फोन की सभी कॉल्स को ठग के नंबर पर फॉरवर्ड कर देते हैं।
इससे ओटीपी और वेरिफिकेशन कॉल्स ठग तक पहुंच जाते हैं, जिससे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे अकाउंट्स हैक हो जाते हैं। वीडियो में महिला बताती है कि उसके भाई के साथ कुछ ही मिनटों में यह सब हो गया और बैंक अकाउंट भी खतरे में पड़ गया।
Advertisement
परिवार की सतर्कता से बचा बड़ा नुकसान
समझदारी दिखाते हुए परिवार ने तुरंत कार्रवाई की। वे बैंक पहुंचे और अकाउंट को होल्ड पर डलवा दिया, जिससे कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो सका। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। समय पर कदम उठाने से आर्थिक नुकसान टल गया, लेकिन घटना साइबर ठगों की चालाकी को उजागर करती है।
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
अनजान कॉल्स पर डिलीवरी संबंधी जानकारी न दें और आधिकारिक ऐप से चेक करें। कोई USSD कोड डायल करने से पहले उसकी जांच करें। सिम से जुड़ी कंपनियां भी ऐसी चेतावनी जारी कर चुकी हैं। जिसमें सतर्क रहने कि लिए कहा जाता है। जैसे ओटीपी या पासवर्ड कभी शेयर न करें। संदिग्ध कॉल पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। डिजिटल से जुड़ी ठगी के बारे में जानकारी बढ़ा कर ऐसी ठगी रोकी जा सकती है। यदि आप भी ऐसी कॉल प्राप्त करें, तो सावधानी बरतें और परिवार को जागरूक करें।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 23 December 2025 at 15:43 IST