अपडेटेड 23 December 2025 at 11:41 IST

दीपू चंद्र दास के हत्यारों को बचा नहीं पाएंगे मोहम्मद यूनुस, दिल्‍ली में बांग्लादेश हाई कमिशन के बाहर VHP का हल्ला बोल

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। दिल्ली हाई कमीशन के बाहर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने भारी बल तैनात किया है।

Follow : Google News Icon  
दिल्ली हाई कमीशन के बाहर हिंदू संगठन का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली हाई कमीशन के बाहर हिंदू संगठन का विरोध प्रदर्शन | Image: X

Hindu organizations protest: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मंगलवार को हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश में बढ़ती अशांति के बीच दिल्ली से ये खबर सामने आ रही है। दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन प्रदर्शन को देखते हुए हाई कमीशन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही पुलिस द्वारा भारी बैरिकेडिंग भी की गई है।

अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बिहार के लखीसराय शहर में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहां विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के संयुक्त आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के शहीद द्वार के पास एकत्र हुए और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूरे इलाके में नारेबाजी से माहौल गर्म हो गया। 

‘बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या बंद करो’ के लगे नारे

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे और तख्तियां लेकर 'बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या बंद करो, जिहादी सरकार मुर्दाबाद और हिंदू समाज पर अत्याचार नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखा गया। नारेबाजी और प्रदर्शन के कारण कुछ देर तक सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने रास्तों को खुलवाया।   

बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर लगे नोटिस में क्या लिखा?

दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर कल (सोमवार) एक नोटिस लगाया गया था। नोटिस में लिखा था कि, 'कुछ जरूरी कारणों से, नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन से सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।' बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हंगामा जारी है। पूरा देश हिंसा की आग में सुलग रहा है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में GRAP-IV का भी नहीं दिख रहा कोई असर, AQI 400 पार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 11:16 IST