अपडेटेड 13 April 2024 at 13:10 IST
Weather Update: दिल्ली में मौसम का येलो अलर्ट! देश के विभिन्न राज्यों में बारिश-ओलों को लेकर चेतावनी
दिल्लीवालों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है। IMD ने तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

Weather Update: देश में कहीं धूप तो कहीं छाया रहेगी। कहीं गर्म हवाओं के थपेड़े तो कहीं ओलों की बरसात होगी। आईएमडी की मानें तो दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा।
दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री से कम जा सकता है। तेज हवाओं के साथ दिन में बादल छाए रह सकते हैं। बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में गुड न्यूज
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र प्रमुख, कुलदीप श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया, ''आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है क्योंकि सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राजधानी में बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।" मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 13 और 14 अप्रैल को हल्की बारिश होगी, जबकि 15 अप्रैल को भी राजधानी में बरसात होगी।
यहां पर ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान- एमपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इस दौरान 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
Advertisement
वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने की आशंका भी जताई है। यहां 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ इन राज्यों के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।
गिरेगा तापमान मिलेगी राहत
राजस्थान में गरज, धूल भरी आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। कुछ इलाकों में ओले भी गिरेंगे। इस दौरान राज्य के तापमान थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 07:58 IST