अपडेटेड 24 November 2025 at 23:31 IST
इथियोपिया में 10 हजार साल बाद ज्वालामुखी फटने के बाद भारत में अलर्ट, दिल्ली की ओर बढ़ रहा राख का गुबार; इन शहरों पर पड़ेगा प्रभाव
इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकलने वाले राख के बड़े गुबार की वजह से एयर ट्रेवल में बड़ी रुकावट आने की संभावना के लिए भारत अलर्ट पर है।
- भारत
- 3 min read

इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकलने वाले राख के बड़े गुबार की वजह से एयर ट्रेवल में बड़ी रुकावट आने की संभावना के लिए भारत अलर्ट पर है। यह ज्वालामुखी रविवार (23 नवंबर, 2025) को फटा था।
राख का गुबार पूरब की ओर बढ़ रहा है और इसके भारत के मुख्य इलाके तक पहुंचने का अनुमान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सोमवार शाम तक उत्तरी भारत पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग के अनुमान बताते हैं कि यह गुबार पहले पश्चिमी भारत (जैसे जामनगर) से टकराएगा और फिर दिल्ली और जयपुर की ओर बढ़ेगा। एविएशन अथॉरिटीज हाई अलर्ट पर हैं। एयरलाइंस पहले से ही एहतियाती कदम उठा रही हैं, जिसमें प्रभावित कॉरिडोर से बचने के लिए फ्लाइट्स का रूट बदलना शामिल है।
ज्वालामुखी की राख का यह अचानक खतरा ऐसे समय में आया है जब दिल्ली समेत उत्तरी भारतीय शहर पहले से ही खराब होती एयर क्वालिटी से जूझ रहे हैं।
Advertisement
ज्वालामुखी की राख के बारे में जानिए
वीकेंड में उत्तरी इथियोपिया में एक लंबे समय से बंद ज्वालामुखी फट गया, जिससे राख का गुबार लाल सागर के पार यमन और ओमान की ओर बढ़ गया। इथियोपिया के अफार इलाके में हेली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार सुबह फट गया, जिससे पास का गांव अफदेरा धूल से ढक गया।
एक लोकल एडमिनिस्ट्रेटर, मोहम्मद सईद ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस विस्फोट से स्थानीय पशुपालकों के समुदाय पर आर्थिक असर पड़ सकता है। सईद ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हेली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने का पहले कोई रिकॉर्ड नहीं था, और उन्हें वहां रहने वालों की रोजी-रोटी का डर है।
Advertisement
उन्होंने कहा, "हालांकि अभी तक किसी इंसान की जान या जानवर का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कई गांव राख से ढक गए हैं और इस वजह से उनके जानवरों के पास खाने के लिए बहुत कम है।" फ्रांस में टूलूज वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर ने भी विस्फोट की रिपोर्ट दी, जिसे उसने सैटेलाइट इमेजरी पर देखा।
अफार इलाके में भूकंप आने का खतरा रहता है और वहां रहने वाले अहमद अब्देला ने कहा कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और जिसे उन्होंने शॉक वेव बताया। उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे अचानक धुएं और राख के साथ कोई बम फेंका गया हो।" अब्देला के अनुसार, डानाकिल रेगिस्तान के पास का गांव, जो एक टूरिस्ट स्पॉट है, सोमवार को भी राख से ढका हुआ था और रेगिस्तान जाने वाले टूरिस्ट और गाइड गांव में फंसे हुए थे। लोकल अधिकारियों ने ज्वालामुखी से उठते राख के ऊंचे गुबार की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 23:31 IST