अपडेटेड 20 October 2024 at 16:37 IST
Delhi: रोहिणी ब्लास्ट में किसका हाथ? 7:45 पर हुए धमाके के बाद अबतक क्या-क्या खुलासा; पूरी टाइमलाइन
दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाका हुआ। गृह मंत्रालय ने प्रशांत विहार ब्लास्ट में रिपोर्ट मांगी है।
- भारत
- 3 min read

Delhi Blast: देश में जल्द दिवाली का त्योहार और उसके पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट ने सबको दशहत में डाल दिया है। रविवार सुबह रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूल के बाहर जोरदार धमाका हुआ। धमाके में इस्तेमाल हुई सामग्री और विस्फोट का तरीका बेहद हैरान करने वाला है। ऐसे समझिए कि धमाके के बाद कुछ इमारतों और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। धमाका किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है, जिसे आज एक टेस्टिंग के रूप में देखा जा रहा है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सीआरपीएफ स्कूल के सामने हुए इस धमाके की वारदात को बेहद गंभीरता से ले रही हैं। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि एनएसजी, FSL, एनआईए, एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच और साइबर विंग की टीमें जांच में शामिल हैं। सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने मौका ए वारदात का दौरा किया और इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही गृह मंत्रालय को भी सौंपी जाएगी। क्योंकि गृह मंत्रालय ने प्रशांत विहार ब्लास्ट में रिपोर्ट मांगी है। अब तक की जांच में कच्चा बम होने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली के रोहिणी में रविवार सुबह हुआ धमाका
रविवार सुबह तड़के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर जोरदार धमाका हुआ। दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 7:45 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें उन्हें विस्फोट की सूचना दी गई। स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई और हवा में दुर्गंध फैली हुई थी। दिल्ली पुलिस कहती है कि विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन पास की दुकानों और एक कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मौके पर दमकल की टीम मौजूद है। दिल्ली पुलिस की आतंकी इकाई की स्पेशल सेल भी मौके पर है।
दिल्ली ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या खुलासे हुए?
- दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 7:45 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें उन्हें विस्फोट की सूचना दी गई।
- लोकल पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो बाउंड्री थोड़ी टूटी हुई थी और संदिग्ध गंध आ रही थी।
- इंटेंसिटी इतनी तेज थी, जो रोड के दूसरी पार दुकानों के शीशे टूट गए।
- घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया।
- इसके बाद स्पेशल सेल, सीआरपीएफ, एनआईए, एनएसजी सब मौके पर पहुंचीं।
- एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
- मौके से कुछ वायर मिले, पर उनका इस्तेमाल बम में हुआ या पहले से वहां पड़े हुए थे, इसकी जांच जारी है।
- मौके से सफेद रंग का पाउडर बिखरा मिला, जिससे लगता है लो इंटेंसिटी का एक्सप्लोसिव हो सकता है, जो हाइली फ्लेमेबल होता है।
- सड़क के दूसरी तरफ जहां एक्सप्लोसिव के कण आए होंगे, उनको जमीन से रिकवर किया जा रहा है।
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एलस्प्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- शुरुआती जांच में ये क्रूड बम लग रहा है यानी कच्चा बम।
- घटना के बाद आसपास के लोगों की घरों की तस्वीर और कुछ वीडियो सामने आए।
- एक तस्वीर में धमाके की तीव्रता से पड़ोस की एक इमारत के शौचालय की टाइलें और शीशे पूरी तरह टूट गए।
- ब्लास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो को कथित तौर पर गौरव शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने अपने फोन से शूट किया था।
- दिल्ली पुलिस के अनुसार, स्कूल के पास विस्फोट के कारणों के बारे में अभी तक कोई निर्णायक बयान नहीं दिया गया है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 20 October 2024 at 15:55 IST