अपडेटेड 12 November 2025 at 12:15 IST

Delhi Blast: 26 जनवरी को बड़े हमले की प्लानिंग, दिवाली पर भी... मुजम्मिल से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े संदिग्ध से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने 26 जनवरी को लाल किला पर हमले की प्लानिंग की थी। ये लोग दिवाली पर भी किसी भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाना चाहते थे। इसके लिए इन्होंने कई बार रेकी भी की थी।

Follow : Google News Icon  
delhi red fort blast
delhi red fort blast | Image: Republic

Delhi Red Fort Blast: 10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। जैसे-जैसे हमने की जांच आगे बढ़ रही है, इसको लेकर कई चौंकाने वाली बातें लगातार सामने आ रही है। अब खुलासा हुआ है कि इन आतंकियों का मकसद बड़े हमले को अंजाम देना था। 26 जनवरी पर लाल किले को टारगेट करना इनकी प्लानिंग का हिस्सा था। इतना ही नहीं दिवाली पर भीड़भाड़ वाली जगह को भी निशाना बनाने की साजिश रची गई थी।

फरीदाबाद में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल शकील को भी गिरफ्तार किया है। मुजम्मिल से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं।

आतंकियों की ये थी पूरी प्लानिंग

जांच में पता चला है कि मुजम्मिल और डॉक्टर उमर ने कई बार लाल किले की रेकी की थी। इनकी कार को कई बार लाल किले के पास ट्रैक किया गया। उसके वहीं, फोन का डंप डेटा खंगालने पर खुलासा हुआ कि जनवरी महीने में कई बार मुजम्मिल लाल किले के पास गया था। पूछताछ में जांच एजेंसी को यह भी पता चला है कि 26 जनवरी पर लाल किले को टारगेट करना इनकी प्लानिंग का हिस्सा था। इतना ही नहीं ये लोग दिवाली पर भी भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाने की प्लानिंग की थी।

कौन है मुजम्मिल शकील?

जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक बड़े टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। जांच में कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के घर से करीब 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट जैसा विस्फोटक और हथियार बरामद हुए थे। इसके अलावा दूसरी जगह से 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक भी मिला। मुजम्मिल जिस घर में रह रहा था वो उसने किराए पर लिया था। मुजम्मिल अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर था। वो पिछले साढ़े 3 साल से यहां रह रहा था।

Advertisement

दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास सोमवार, 10 नवंबर की शाम एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बता दें कि लाल किले के सामने कार धमाके को अंजाम देने वाला संदिग्ध उमर भी मुजम्मिल के साथ ही इसी यूनिवर्सिटी में कार्यरत था। मुजम्मिल को इस हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

यह भी पढे़ं: Delhi Blast: कई शहरों में थी धमाके की साजिश, दो साल से इकठ्ठा कर रहे थे विस्‍फोटक...डॉ शाहीन शाहिद ने किए सन्‍न कर देने वाले खुलासे
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 12:15 IST