अपडेटेड 22 November 2025 at 10:14 IST

Delhi Blast: लाल किला धमाके में गिरफ्तार आतंकवादी जसीर बिलाल वानी ने NIA कोर्ट में लगाई गुहार, कर दी ये बड़ी डिमांड

दिल्ली में बीते 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए धमाके की जांच अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। इस मामले के आरोपी और कथित आतंकी जसीर बिलाल वानी ने एनआईए कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Blast
Delhi Blast | Image: ANI/Republic

दिल्ली में बीते 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए धमाके की जांच अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। इस मामले के आरोपी और कथित आतंकी जसीर बिलाल वानी ने एनआईए कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है, जिसमें उसने एनआईए मुख्यालय में अपने वकील से मिलने की अनुमति मांगी है। पटियाला हाउस स्थित एनआईए कोर्ट आज इस अर्जी पर सुनवाई करेगी।

एनआईए की जांच के अनुसार, जसीर बिलाल वानी आतंकी उमर उन नबी का करीबी सहयोगी और सक्रिय सह-साजिशकर्ता है। वानी कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड क्षेत्र का निवासी बताया गया है। एजेंसी का कहना है कि वह आतंकियों को ड्रोन मॉडिफाई करके तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा था और धमाके से पहले रॉकेट तैयार करने की भी कोशिश कर चुका था।

धमाके की पूरी योजना में शामिल था वानी

एनआईए ने हाल ही में वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। अदालत ने सुनवाई के दौरान उसे 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया। जांचकर्ताओं के मुताबिक, वानी ने धमाके की पूरी योजना में उमर उन नबी के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई थी और हमले को अंजाम देने के लिए तकनीकी सपोर्ट मुहैया करा रहा था।

एनआईए का दावा है कि जसीर बिलाल वानी शुरू से ही इस हमले की साजिश में शामिल था और आतंकी गतिविधियों के लिए आवश्यक तकनीकी उपकरण तैयार करने में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहा था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Delhi Blast: आतंकी मुजम्मिल गनई को विदेशी हैंडलर्स हंजुल्लाह ने भेजे थे बम बनाने के 42 वीडियो! लाल किला धमाके को लेकर बड़ा खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 10:14 IST