अपडेटेड 16 March 2025 at 16:13 IST
बसों की रियल टाइम मॉनिटरिंग, रूट रेशनलाइजेशन और PUC की जांच...दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए एक्शन मोड में CM रेखा
दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। उन्होंने पूरे रिंग रोड को डस्ट फ्री बनाने के निर्देश दिए हैं।
- भारत
- 2 min read

Delhi Pollution Free : दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। उन्होंने पूरे रिंग रोड को डस्ट फ्री बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम रेखा ने एमसीडी और पीडब्लूडी, डीडीए के अलावा बाकि संबंधित एजेंसियों को रिंग रोड पर डिवाइडर ठीक करने और पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि दिल्ली में सार्वजनिक बसों की रियल टाइमिंग भी मॉनिटरिंग की जाएगा, दिल्ली की बसों की टाइमिंग के परेशान दिल्ली के लोग बस स्टेंड पर घंटों इंतजार करने की बजाय मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि सार्वजनिक बसों की टाइमिंग समझ पाना मुश्किल है, इसलिए आम जनता कई बार अपना समय बचाने के लिए बस स्टेंड पर इंतजार करने से बचती है। ऐसे में अगर बसों की रियल टाइम मॉनिटरिंग होने लगेगी तो ये दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक आवाजाही सही की जाए- CM गुप्ता
वहीं दिल्ली में लगभग 250 सड़कों के स्ट्रेच पर ट्रैफिक आवाजाही के दौरान कंजेशन को खत्म करने के लिए भी ट्रैफिक पुलिस और संबंधित विभाग को सीएम गुप्ता ने निर्देश दिए हैं। क्योंकि रोड पर साइड में निकलने का रास्ता कई बार जाम हो जाता है, जिससे रोड स्ट्रेच वाले एरिया में आवाजाही में दिक्कत होती है।
इसके अलावा PUC (Pollution Under Control Certificate) के सघन जांच को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
Advertisement
सचिवालय में हुई थी अहम बैठक
सीएम रेखा गुप्ता ने हाल ही में सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी, बैठक में पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा समेत पर्यावरण विभाग, दिल्ली पुलिस, CAQM, DDA, PWD और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें सभी विभाग को मिलकर ठोस और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 15:46 IST