अपडेटेड 16 March 2025 at 11:20 IST
केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं की एंट्री होगी बैन? BJP विधायक ने उठाई मांग, कहा- बदनाम करने के लिए...
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई से खुलेंगे। इससे पहले केदारनाथ में गैर हिंदूओं की एंट्री बैन करने के मुद्दे ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया।
- भारत
- 3 min read

Uttarakhand Kedarnath News: उत्तराखंड की स्थित चारधाम यात्रा शुरू होने में अभी थोड़ा समय बाकी है। इससे पहले केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री पर बैन लगाने की मांग जोर पकड़ रही है। BJP विधायक ने इस पर बड़ा बयान भी दे दिया। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस बार केदानाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लग सकती है।
इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल 2025 से होने जा रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई से खुलेंगे। इससे पहले केदारनाथ में गैर हिंदूओं की एंट्री बैन करने के मुद्दे ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया।
BJP विधायक ने भी कही ये बात
केदारनाथ से BJP विधायक आशा नौटियाल ने कई तथ्यों को सामने रखकर केदारनाथ यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने के लिए वहां पर मांस, मछली और शराब परोसने का काम करते हैं। ऐसे में उन लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। मेरा यही प्रयास है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी वहां पर तमाम लोगों के साथ बैठक की जिसमें यह सुझाव भी आया था कि गैर हिंदू केदारनाधाम को बदनाम करने का काम करते हैं उन्हें चिन्हित किया जाए और उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।
Advertisement
गौरतलब है कि इससे पहले प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में भी गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने की मांग का मुद्दा खूब सुर्खियों में छाया रहा। इस पर जमकर सियासत भी हुए। तमाम पक्षों ने इस पर अपनी अपनी राय रखी थीं। महाकुंभ के बाद अब केदारनाथ धाम में भी गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने की मांग हो रही है।
चारधाम यात्रा की तारीखों का हो चुका है ऐलान
बता दें कि साल 2025 में धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे। तो वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। वहीं, 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शन के लिए खोले दिए जाएंगे।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 11:17 IST