अपडेटेड 8 January 2026 at 11:15 IST

दिल्ली के तुर्कमान गेट हिंसा मामले में पुलिस को यूट्यूबर सलमान की तलाश, सपा सांसद को भी जाएगा नोटिस, 30 उपद्रवियों की हुई पहचान

Delhi Turkman Gate Violence: दिल्ली के तुर्कमान गेट हिंसा मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अब पुलिस को तलाश एक सलमान नाम के यूट्यूबर की। उस पर माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने CCTV और वायरल वीडियो से मामले में अब तक 30 पत्थरबाजों की पहचान कर ली है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Turkman Gate Violence
यूट्यूबर सलमान की तलाश जारी | Image: ANI, Instagram

Delhi News: दिल्ली के तुर्कमान इलाके में पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले में सलमान नाम के एक यूट्यूबर की तलाश की जा रही है, जिस पर सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर सलमान ने इलाके के लोगों को इकट्ठा होने की कॉल दी थी। 

 जांच में यह भी सामने आया है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को जमा होने के लिए उकसाया। इनका मकसद माहौल खराब करना और प्रशासन और पुलिस के काम में बाधा डालना था।

पथराव में कई पुलिसकर्मी हुए घायल

दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास मंगलवार, 6 जनवरी को आधी रात बुलडोजर एक्शन के दौरान तनाव देखने को मिला। मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से भी होगी पूछताछ

तुर्कमान गेट हिंसा मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने CCTV और पुलिस की वर्दी पर लगे बॉडी कैम कैमरे के जरिए अब तक 30 लोगों की पहचान कर ली है। पत्थरबाजों को पकड़ा जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस रामपुर के समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि उन्हें इस पूछताछ के लिए एक  नोटिस भेजा जाएगा। मस्जिद पर नदवी की पुलिस के साथ बहस का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

Advertisement

पुलिस पर पथराव करते उपद्रवी

वहीं, घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाज और पुलिस आमने सामने दिख रहे हैं। पत्थरबाजों को पुलिस पर पथराव करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास 400 से ज्यादा वीडियो हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अतिक्रमण हटान के लिए देर रात एक अभियान शुरू किया था, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया। इसी दौरान मस्जिद को गिराने की अफवाह भी फैल गई। इसके विरोध में बड़ी संख्या में भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। भीड़ ने  पुलिस और MCD की टीम पर पथराव कर दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। घटना के सामने आए कुछ वीडियो में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मस्जिद तोड़े जाने की झूठी बात कहकर लोगों को उकसाया गया।

Advertisement

अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शहनवाज, मोहम्मद आरिब, मोहम्मद कासिफ, मोहम्मद अदनान और मोहम्मद कैफ शामिल हैं। सभी आरोपी चांदनी महल और दरियागंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में इन पर केस दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें: 'पिता से पहले बेटा नहीं जाना चाहिए...', इकलौते बेटे अग्निवेश के निधन से टूटे वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पोस्ट में बयां किया दर्द

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 11:15 IST