sb.scorecardresearch

Published 21:44 IST, October 2nd 2024

दिल्ली पुलिस ने सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़; 562 किलो कोकिन और 40 किलो ड्रग बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करोड़ों रुपये का ड्रग्स बरामद किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Drug Racket Caught in Delhi
दिल्ली में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ | Image: Republic

साहिल भामरी

Drug Racket Caught in Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करोड़ों रुपये का ड्रग्स बरामद किया है।

दरअसल, दिल्ली में भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की गई है। पुलिस द्वारा बरामद की गई ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 5,640 करोड़ आंकी जा रही है। सेंट्रल एजेंसीस से मिले इनपुट के बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, बरामद ड्रग्स में 562 किलो कोकिन और 40 किलो थाइलैंड का मेरवाना ड्रग्स शामिल है। इंटरनेशनल मार्केट में 1 किलो कोकीन की कीमत 10 करोड़ बताई जाती है।

नशे की बड़ी खेप बरामद

दिल्ली पुलिस ने शहर में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के दल ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार व्यक्तियों को पकड़ा और उनके पास से 602 किलोग्राम वजन की खेप जब्त की। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल, हिमांशु कुमार और औरंगजेब सिद्दीकी और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन के रूप में हुई है।

इंटरनेशनल मार्केट में कितनी कीमत?

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने बताया कि वसंत विहार के पॉश इलाके में रहने वाला गोयल इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लिए भारत में मादक पदार्थों का प्रमुख वितरक है। उन्होंने बताया कि अन्य तीन उसके सहयोगी हैं। कुशवाह ने बताया कि गोयल से 15 किलोग्राम कोकीन की खेप लेने जैन दिल्ली आया था, तभी एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के 22 कार्टन मिले, जिनमें 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम से अधिक ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ था। 

कुशवाह ने कहा, ‘‘यह दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है और ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ की कीमत 50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।’’

कुशवाह ने बताया कि कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा कि ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ का स्रोत थाईलैंड का फुकेत है। उन्होंने कहा कि इसे हवाई मार्ग से भारत लाया गया था, जबकि कोकीन की खेप पश्चिम एशियाई देशों और भारत के राज्यों से एकत्र किए जाने का संदेह है। अधिकारियों ने कहा कि गोयल के दुबई और पश्चिम एशियाई देशों से संबंध होने का संदेह है।

पुलिस हर सवाल के ढूंढ रही जवाब

दिल्ली स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली में बरामद ये सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है। ऐसे में ड्रग्स इतनी बड़ी मात्रा में किस वजह से लाई गई? इसका इस्तेमाल क्या किसी बड़ी पार्टी या कॉन्सर्ट में किया जाना था? इन सभी सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस लगी हुई है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक नार्को टेरर एंगल सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: बरेली में लव जिहाद, कलावा पहन मोहम्मद ने हिंदू लड़की के साथ किया छलावा, आनंद बन किया रेप; उम्रकैद

Updated 22:38 IST, October 2nd 2024