Advertisement

अपडेटेड 21 June 2025 at 11:55 IST

कौन है गैंगस्‍टर हाशिम बाबा की बेगम जोया जिसपर दिल्‍ली पुलिस ने लगाया मकोका, मां भी जिस्‍मफरोशी में जा चुकी है जेल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Delhi Police book jailed gangster Hashim Baba wife zoya khan under MCOCA
कौन है गैंगस्‍टर हाशिम बाबा की बेगम जोया जिसपर दिल्‍ली पुलिस ने लगाया मकोका, मां भी जिस्‍मफरोशी में जा चुकी है जेल | Image: Instagram

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। जोया पर आरोप है कि उसने अपने पति हाशिम बाबा को दिल्‍ली में अपना गैंग चलाने में मदद की थी। हाशिम बाबा को कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की रहने वाली जोया खान को फरवरी में ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जोया को 1 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा उससे फर्श बाजार के एक व्यवसायी और ग्रेटर कैलाश के एक जिम मालिक की 2024 में हुई हत्याओं के बारे में भी पूछताछ की गई थी। पुलिस के अनुसार जोया खान के अलावा हाशिम बाबा और उसके साथियों पर भी कुछ दिनों पहले मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया था। 
सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल जल्द ही आगे की पूछताछ के लिए जोया खान की हिरासत की मांग कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह हाशिम बाबा के गिरोह को ऑपरेट कर रही थी।

2020 में हाशिम बाबा हुआ था गिरफ्तार

हाशिम बाबा को 2020 में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह हत्या और जबरन वसूली सहित कई मामलों के सिलसिले में तिहाड़ जेल में बंद है। उसने 2017 में जमानत पर बाहर रहते हुए जोया से शादी की थी, पिछले साल बाबा को दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के सिलसिले में तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया गया था।

Zoya Khan 

जोया पहले से जानती थी हाशिम बाबा गैंगस्‍टर है

जोया ने हाशिम बाबा से दूसरी शादी की थी, लेकिन जोया हाशिम की तीसरी पत्नी है। उसकी 2014 में किसी और से शादी हुई थी और कुछ ही समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद जोया पड़ोस में रहने वाले हाशिम बाबा के करीब आ गई। 2017 में दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी की ली। जोया को पहले से जानती थी कि उसका पति हाशिम दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है और उस पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट जैसी तमाम धाराओं में केस दर्ज था।

Zoya Khna

हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद जोया ने गिरोह का काम संभाल लिया। अपने पति के गिरोह में जोया की भूमिका अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की थी, जो कभी उसके अवैध कारोबार को नियंत्रित करती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जोया जबरन वसूली और ड्रग सप्लाई के प्रबंधन में शामिल थी और उसने हाशिम बाबा का अवैध कारोबार पूरी तरह से संभाल रखा था।

हाईप्रोफाइल पार्टी और महंगे कपड़ों का शौक

अपनी शानदार जीवनशैली के लिए जानी जाती थी। वह हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती थी, महंगे कपड़े पहनती थी और लग्जरी ब्रांड्स का इस्तेमाल करती थी। वह अक्सर तिहाड़ जेल में अपने पति से मिलने जाती थी। हाशिम बाबा ने उसे कोड भाषा में प्रशिक्षित किया था, उसे गिरोह के वित्त और संचालन को प्रबंधित करने के तरीके के बारे में सुझाव और सलाह दी थी। उसने जेल के बाहर अपने साथियों के साथ-साथ अन्य अपराधियों के साथ भी सीधा संपर्क बना रखा था।

जोया का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी मां को बीते वर्ष सैक्स ट्रैफिकिंग गिरोह में संलिप्तता के लिए जेल भेजा गया था। वह वर्तमान में जमानत पर बाहर है। उसके पिता ड्रग आपूर्ति नेटवर्क से जुड़े थे। जोया खुद उत्तर पूर्वी दिल्ली, खासकर उस्मानपुर में अलग-अलग जगहों से काम करती थी, जहां हमेशा उसके 4-5 हथियारबंद गुंडे रहते थे।

इसे भी पढ़ें- दिन में नॉर्मल फिर देर रात वीडियो कॉल...होने वाली बहू से ससुर ने किया निकाह; बेटे के मोबाइल में है अब्बू के 'गंदी करतूत' के सबूत
 

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 11:55 IST