अपडेटेड 23 July 2025 at 16:41 IST
दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार, पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड अटैक में था शामिल
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक गुर्गे आकाश दीप इंदौर से गिरफ्तार किया है, जो कि दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई मे वांटेड था।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने प्रो-खालिस्तान पर काम करने के लिए एक सेल की अलग यूनिट बनाई है, जिसका नाम ऑपरेशन सेल रखा गया है जो की खालिस्तान जुड़े संगठनों पर काम करेगी। स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक गुर्गे आकाश दीप इंदौर से गिरफ्तार किया है, जो कि दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई मे वांटेड था। आकाश दीप किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड अटैक अटैक में शामिल था, ये अटैक 7 अप्रैल 2025 में हमला हुआ था।
ग्रेनेड अटैक समय पर BKI आतंकी संगठन की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड किया था, जिसमें बटाला के थाना में बब्बर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से अटैक किया गया था, उस पोस्ट में दिल्ली का भी जिक्र किया गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट थी और स्पेशल सेल इस एंगल पर काम कर रही थी।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा आकाश दीप उर्फ बाज गिरफ्तार
आकाश दीप उर्फ बाज इससे पहले गुजरात मे छिपा हुआ था, कंस्ट्रक्शन साइट पर क्रेन के ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था जिससे आरोपी पुलिस की हत्थे न चढ़ सके। इसके बाद वो मध्य प्रदेश के इंदौर भाग गया, जहां से स्पेशल सेल ने उसे धर दबोचा।
Advertisement
विदेश में बैठे हैंडलर के डायरेक्ट संपर्क में था आकाश दीप
आकाश दीप विदेश में बैठे हैंडलर के डायरेक्ट संपर्क में था। फिलहाल इसका रोल वेरीफाई किया जा रहा है कि बटाला पुलिस थाने अटैक में इसका क्या रोल था। इसके अलावा अब तक कितने ठिकाने बदल चुका हैं और कौन-कौन से खालिस्तानी आतंकी इसके संपर्क है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 16:41 IST