अपडेटेड 23 July 2025 at 15:26 IST
PM और राष्ट्रपति की फर्जी फोटो, आलीशान कोठी और कई लग्जरी गाड़ियां... गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, आरोपी हर्षवर्धन गिरफ्तार
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन को STF ने गिरफ्तार किया है। आरोप खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोर्गा, पौलविया और लोडोनिया देशों का काउंसल और राजदूत बताता था।
- भारत
- 2 min read
जतिन शर्मा
Ghaziabad Fake Embassy: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का बड़ी भंडाफोड़ हुआ है। खुलासा होने के बाद फर्जी दूतावास को चलाने वाले हर्षवर्धन जैन को भी STF ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोर्गा, पौलविया और लोडोनिया देशों का काउंसल और राजदूत बताता था। वहीं लोगों को प्रभाव में लेने के लिए खुद की मॉफ फोटो प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बाकी बड़े लोगो के साथ लगाकर रखता था।
गाजियाबाद के कविनगर में इस फर्जी दूतावास में आरोपी हर्षवर्धन रैकेट चलाता था और दलाली का काम करता था। हर्षवर्धन जैन ने कविनगर के एक किराए के मकान में फर्जी दूतावास खोला हुआ था। वह खुद को इन देशों का राजदूत बताकर लोगों को प्रभाव में लेता था और उन्हें विदेश में काम दिलाने का झांसा देता था। इसके लिए वह फर्जी दस्तावेज और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था।
STF ने बरामद की बड़ी गाड़ियां और फर्जी पासपोर्ट
STF ने छापेमारी में 4 गाड़ियां, 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोहर वाले दस्तावेज, कई देश और कंपनियों की मोहरे, प्रेस कार्ड और 44.7 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। हर्षवर्धन जैन पर पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। 2011 में उसके पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ था और कविनगर थाने में उस पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा, उसके तार अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर चंद्रास्वामी और अदनान खगौशी से भी जुड़े होने का आरोप है।
फर्जी दूतावास के नाम पर लोगों को ठगा
एसटीएफ इस मामले में आगे की जांच कर रही है और हर्षवर्धन जैन से पूछताछ कर रही है। इस फर्जी दूतावास के तार और कहां-कहां जुड़े हैं, इसकी जांच की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले से यह साफ होता है कि कैसे फर्जी दूतावास के नाम पर लोगों को ठगा जा सकता है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से ऐसे फर्जी मामलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 15:26 IST