Published 19:53 IST, September 22nd 2024
हॉर्न देने के बाद भी DTC ड्राइवर ने कार को नहीं दिया रास्ता, गुस्साए लोगों ने कर दी बस वाले की कुटाई
Delhi News: सफदरजंग हॉस्पिटल के पास हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। हॉर्न बजाने के बाद भी DTC बसवाले ने रास्ता नहीं दिया तो लोगों ने उसे पीट दिया।
दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के पास एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। काफी भीड़ होने की वजह से रास्ता देने के लिए एक कार ने सड़क पर खड़ी डीटीसी की बस को पीछे से हॉर्न दिया। हॉर्न देने के बाद भी जब बस वाले ने रास्ता नहीं दिया, तो कार वाले दो शख्स ने जो किया, उससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
दो लोग बस में घुस के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर रहे हैं फिर इसको खींच कर बाहर ले जाते हैं और अपनी गाड़ी में बिठाकर भाग निकलते हैं। इस दौरान बस में अफरा तफरी का माहौल बनता है। सभी लोग बस से उतरकर भागने लगते है, मौजूद लोगों में से एक शख्स पुलिस को इस मामले की कॉल करके जानकारी देता है।
लगातार हॉर्न देने के बाद भी नहीं दिया रास्ता
पुलिस टीम घटनास्थल पर आती है शुरुआती तौर पर मामला किडनैपिंग का लगता है, लेकिन कार चालक बस के ड्राइवर को खुद सफदरजंग पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच जाता है। मामले की तफ्तीश की गई तो शुरुआती तौर पर यह पता लगा कि कार चालक लगातार हॉर्न बजा रहा था, जिससे बस चालक साइड दे सके। ड्राइवर, बस स्टैंड पर सवारी उतार रहा था, इसलिए बस ड्राइवर ने बस को रोका हुआ था। इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया।
ड्राइवर ने दर्ज कराई FIR
ड्राइवर ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता रामगोपाल ने कहा कि वह डीटीसी बस नंबर DL1PC8350 का ड्राइवर है, जो रूट नंबर 611 मयूर विहार से धौला कुआं तक चलती है। आज सुबह लगभग 7 बजे, जब उनकी बस बस स्टैंड गेट नंबर 07 सफदरजंग अस्पताल के पास पहुंची, एक वैगन-आर कार नंबर DL5CP6202 हॉर्न बजाते हुए बस को बाईं, गलत तरफ से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद, वैगन-आर कार का ड्राइवर मोहम्मद सोहेल अपने सहयात्री मोहम्मद शारिक (ड्राइवर का भाई) के साथ कार से बाहर आया। मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद शारिक जबरदस्ती डीटीसी बस में घुस गए और उसके साथ हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। बाद में, उन्होंने उसे बस से नीचे खींच लिया और जबरदस्ती उसे अपनी कार में धकेल दिया और घटनास्थल से भाग गए। उनके बार-बार अनुरोध करने पर कि वे किसी भी नुकसान की भरपाई करेंगे और उन्हें पीएस एसजे एन्क्लेव ले जाएंगे, तब उन्होंने यू-टर्न लिया और उन्हें पीएस एसजे एन्क्लेव ले आए।
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने कहा, "सुबह करीब 7.18 बजे डीटीसी बस के एक चालक के साथ मारपीट की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली, लेकिन बाद में पीड़ित और आरोपी दोनों खुद ही थाने पहुंच गए।" डीटीसी बस के चालक राम गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह रूट संख्या 611 मयूर विहार से धौला कुआं तक बस चलाता है।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, "आज सुबह करीब सात बजे जब उसकी बस सफदरजंग अस्पताल के बस स्टैंड गेट नंबर-7 के पास पहुंची तो एक वैगन-आर कार हॉर्न बजाते हुए बस को बायीं तरफ से गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी।" पुलिस ने बताया कि जब बस चालक ने साइड नहीं दी तो वैगन-आर कार का चालक अपने सह-यात्रियों के साथ वाहन से बाहर आया और जबरदस्ती बस में घुस गया तथा चालक के साथ मारपीट करने लगा।
Updated 23:22 IST, September 22nd 2024