अपडेटेड 29 October 2024 at 23:10 IST

दिल्ली की नई शिक्षा निदेशक वेदिथा रेड्डी ने शिक्षकों के मुद्दों के समाधान का दिया आश्वासन

दिल्ली की नई शिक्षा निदेशक वेदिथा रेड्डी ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात उनके लंबित मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया है।

Follow : Google News Icon  
दिल्ली की नई शिक्षा निदेशक वेदिथा रेड्डी ने शिक्षकों के मुद्दों के समाधान का दिया आश्वासन
दिल्ली शिक्षा निदेशक | Image: दिल्ली शिक्षा निदेशक

Delhi Education Director: दिल्ली सरकार के कुछ विभागों में पिछले कुछ सालों में अधिकारियों के काफी तबादले देखने को मिले हैं। इन्हीं में एक शिक्षा विभाग भी है। पिछले कुछ समय में शिक्षा निदेशालय में काफी बदलाव हुआ है। इस कड़ी में अब दिल्ली को नया शिक्षा निदेशक मिला है या ये कहें कि मिली हैं।

आंध्र प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी वेदिथा रेड्डी दिल्ली की नई शिक्षा निदेशक बनी हैं। इनसे पहले राकेश शर्मा अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे, क्योंकि पूर्व शिक्षा निदेशक उदित राज का दूसरे विभाग में ट्रांसफर हो गया था। दिल्ली की नई शिक्षा निदेशक वेदिथा रेड्डी विद्यार्थियों और शिक्षकों के मुद्दों को लेकर काफी गंभीर हैं। सरकारी स्कूल शिक्षक संघ (जीएसटीए) की ओर से उनसे मुलाकात कर इस नई पारी की बधाई दी गई तो वहीं साथ ही शिक्षकों के लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक करने का आग्रह किया गया। जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव के मुताबिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों के मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया है। 

शिक्षा निदेशक से मिला सरकारी स्कूल शिक्षक प्रतिनिधिमंडल

ये भी पढ़ें- J&K: दहशतगर्दों की नापाक हरकत, 'फैंटम' ने आतंकियों पर किया वार तो मार दी गोली, शहादत पर सेना को गर्व

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 23:10 IST