अपडेटेड 17 February 2025 at 09:08 IST
जब-जब बीते 7 दिन, BJP ने सरप्राइज दिया; तो क्या दिल्ली में प्रवेश या मनजिंदर जैसे चेहरे नहीं, किसी और को चुना जाएगा CM?
Delhi CM: 7 दिन से ऊपर का समय निकल चुका है, बीजेपी ने दिल्ली में नया मुख्यमंत्री चुनने को लेकर अभी तक विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई है।
- भारत
- 3 min read

Delhi New CM: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों से परे क्या बीजेपी की शॉर्ट लिस्ट में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और रेखा गुप्ता जैसे चेहरे नहीं हैं? सवाल इसलिए कि बीते कुछ बरसों में देखा गया है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी सुर्खियों में रहने वाले चेहरों को मुख्यमंत्री नहीं बनाती है। दूसरी बात ये कि जब मुख्यमंत्री चुनने को लेकर देरी होती है तो इसका एक मतलब सरप्राइज चेहरा भी रहा है, जिसके उदाहरण बीजेपी ने कई बार दिए हैं।
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए, जिसमें 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर बीजेपी ने खाता खोला, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है। 17 फरवरी हो चुकी है, लेकिन बीजेपी ने मुख्यमंत्री चुनने को लेकर अभी तक विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई है। मतलब 7 दिन से ऊपर का समय निकल चुका है, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 'सरप्राइज CM' ही चुनकर लाए हैं। ओडिशा से लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में भी ऐसा देखा जा चुका है।
जब-जब बीते 7 दिन, बीजेपी ने दिया सरप्राइज
2024 ओडिशा: बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की, लेकिन सरकार बनाने में 8 दिन लग गए। हालांकि धर्मेंद्र प्रधान जैसे राज्य के बड़े नेताओं के होते हुए यहां बीजेपी ने चौंकाया और मोहन माझी को मुख्यमंत्री बनाया। शपथ: 12 जून 2024
2023 राजस्थान: बीजेपी 9 दिन में अपना मुख्यमंत्री चुन पाई। वसुंधरा राजे, राज्यवर्धन सिंह राठौर जैसे कई बड़े नेताओं के बावजूद बीजेपी ने यहां भजनलाल शर्मा को CM चुनकर सबको चौंकाया। शपथ: 15 दिसंबर 2023
Advertisement
2023 मध्य प्रदेश: बीजेपी प्रचंड जीत के साथ सत्ता में लौटी, लेकिन शिवराज सिंह चौहान को CM कुर्सी नहीं मिली। 8 दिन का वक्त लेते हुए बीजेपी ने मोहन यादव को CM चुना। शपथ: 13 दिसंबर 2023
2023 छत्तीसगढ़: 7 दिन बीजेपी को यहां CM चुनने में लगे। पूर्व CM रमन सिंह जैसे कई दिग्गज रेस में थे, लेकिन बीजेपी ने अपनी चौंकाने वाली रणनीति के तहत विष्णुदेव साय को नया CM चुना। शपथ: 13 दिसंबर 2023
Advertisement
2017 उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव में जीत के 8 दिन बाद बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में सरप्राइज दिया। शपथ: 18 मार्च 2017
BJP ने जहां लिया कम समय, वहां CM रिपीट
कुछ राज्यों में बीजेपी ने 72 घंटे से कम समय में मुख्यमंत्री चुना, लेकिन अधिकतर पुराने चेहरे को ही रिपीट किया गया। उदाहरण के लिए 2019 का हरियाणा विधानसभा चुनाव, जब बीजेपी लगातार दूसरी बार जीती थी। पार्टी ने काफी कम समय में ही फैसला लेते हुए मनोहर लाल खट्टर को फिर से हरियाणा की बागडोर सौंपी। उसके बाद 2022 में गुजरात में भी बीजेपी ने यही उदाहरण पेश किया, जब 48 घंटे से पहले पार्टी ने भूपेंद्र यादव को मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा चुना।
दिल्ली में CM की रेस में कौन-कौन?
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही कयासबाजी के बीच पिछले दिनों सूत्रों ने बताया कि बीजेपी चुने हुए विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुनने वाली है। सूत्रों के मुताबिक,बीजेपी ने 48 में से 15 विधायकों के नाम चुने थे, जिसमें से 9 विधायक शॉर्ट लिस्ट हुए और उन्हीं विधायकों में से सीएम के अलावा मंत्री और स्पीकर चुना जाएगा। सीएम की रेस में जो नाम रहे हैं, उनके प्रवेश वर्मा टॉप पर हैं और उनके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, कपिल मिश्रा और मोहन सिंह बिष्ट जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि ये सिर्फ कयासबाजी है। बाकी नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विधायक दल की बैठक के बाद ही तस्वीर स्पष्ट होगी।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 09:08 IST