अपडेटेड 23 January 2026 at 17:05 IST
Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा में बड़ी सेंध की कोशिश नाकाम, फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट से एंबेसियों में घूमती थी महिला, गिरफ्तार
Delhi: महिला ने पुलिस से बचने और एंबेसी इलाकों में बिना रोक-टोक घूमने के लिए उसने एंबेसी जैसी दिखने वाली फर्जी नंबर प्लेट बनवा ली। कार से दो और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।
- भारत
- 3 min read

जतिन शर्मा
Delhi News: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी दूतावास की फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार से दिल्ली के हाई-सिक्योरिटी इलाकों और अलग-अलग एंबेसियों के चक्कर लगा रही थी।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
15 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल को एक गुप्त सूचना मिली कि महिला विदेशी दूतावास की नंबर प्लेट लगी कार से लगातार एंबेसी एरिया में घूम रही है। इस सूचना को गंभीरता से लिया और जांच के लिए एक विशेष टीम बना। इसके बाद वसंत विहार इलाके में निगरानी शुरू की गई।
ऐसे हुई महिला की गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक 3 बजकर 10 मिनट पर वसंत विहार के बी-5 गली में संदिग्ध इनोवा कार खड़ी मिली। कुछ देर बाद एक करीब 45 साल की महिला कार के पास आई और जैसे ही वह गाड़ी स्टार्ट करने वाली थी, पुलिस ने उसे दबोच लिया। जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सकी।
Advertisement
पूछताछ में क्या खुलासे किए?
शुरुआत में महिला अपना बचाव करते हुए खुद को विदेशी एंबेसी की प्रतिनिधि बताने लगी, लेकिन बाद में जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रही थी। महिला ने खुलासा किया कि उसने नवंबर 2024 में एक विदेशी एंबेसी से यह कार खरीदी थी, लेकिन अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। मामले में एंबेसी ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दी थी।
महिला ने पुलिस से बचने और एंबेसी इलाकों में बिना रोक-टोक घूमने के लिए उसने एंबेसी जैसी दिखने वाली फर्जी नंबर प्लेट बनवा ली। कार से दो और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।
Advertisement
आरोपी महिला गुवाहाटी की रहने वाली है। उसने खुद को एक राजनीतिक पार्टी की ऑल इंडिया सेक्रेटरी बताया और दावा है कि वह 2023-24 में एक विदेशी एंबेसी में कंसल्टेंट रह चुकी है। इसके अलावा वह मेघालय की एक यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों, खासकर अफ्रीकी देशों के छात्रों के लिए कंसल्टेंसी का काम कर रही थी।
पुलिस ने कहा कि महिला ने खुद को एंबेसी से जुड़ा बताकर सरकारी एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश की। रिपब्लिक डे से पहले इस तरह हाई-सिक्योरिटी इलाकों में उसकी आवाजाही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है।
पुलिस ने महिला के पास से फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार, दो और फर्जी नंबर प्लेट,मोबाइल फोन, कार से जुड़े बिक्री दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल महिला को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मोबाइल फोन और उसके संपर्कों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच जारी है और जरूरत पड़ी तो और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 17:05 IST