sb.scorecardresearch

Published 21:50 IST, September 3rd 2024

Weather Tomorrow: दिल्ली में कल झूमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट; वेदर अपडेट

Weather Tomorrow: दिल्ली में कल बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Witnessed Rain 15 Days In Row In Aug, IMD Data Shows
Delhi Rain | Image: PTI

New Delhi: इस साल का मानसून तो जैसे बारिश कराने के बहाने ढूंढ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब बारिश नहीं होती। किसी न किसी इलाके में हल्की बारिश भी जरूर होती है।

धूप ने तो जैसे बारिश के सामने सरेंडर कर दिया है। इस बीच IMD ने एक बार फिर दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि कल दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट

दिल्ली में बारिश का मौसम तो ऐसा हो गया है कि कहीं धूप रहती है तो उससे आगे बढ़ो तो वहां तेज बारिश हो रही है। ऐसा लग रहा है जैसे बारिश और धूप जैसे आपस में ही कोई खेल खेल रहे हों। IMD ने बताया है कि 4 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, पूरे दिन बदरा और हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। कहीं-कहीं मध्यम बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, हिमाचल, आंध्र प्रदेश, गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ तेज बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा, आंध्र प्रदेश और गुजरात भी बारिश से अछूते नहीं रहेंगे। इस हफ्ते इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। आपको बता दें कि तापी जिले के सोनगढ़ और व्यारा तालुकाओं और डांग के वघई में कई दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ये भी संभावना जताई है कि अभी कुछ दिनों तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ेंः बिना परमिशन यहां सरकारी कर्मचारी सोशल मीडिया का करेंगे इस्तेमाल तो नप जाएंगे, होगा बड़ा एक्शन

Updated 21:50 IST, September 3rd 2024