अपडेटेड 7 July 2025 at 07:08 IST

Delhi Rain: झमाझम बारिश से कूल-कूल हुआ मौसम, गर्मी से लोगों को मिली राहत; जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का हाल?

Delhi Rain: दिल्लीवालों को आखिरकार गर्मी से राहत मिली। देर रात से हो रही बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम, आइए जानते हैं...

Follow : Google News Icon  
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update | Image: X

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली की सोमवार (7 जुलाई) की शुरुआत कूल-कूल मौसम से हुई। सुबह-सुबह तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। बीते दिनों दिल्ली में बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। हालांकि अब थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी कर रखा था।

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो पूरे हफ्ते दिल्ली में मानसून मेहरबान रहेगा। रुक-रुककर बारिश की फुहारें लोगों को भिगोती रहेंगी।

रात से बारिश का सिलसिला जारी

दिल्ली में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। बीते कई दिनों से राजधानी में बीच-बीच में बारिश जरूर हो रही थी, लेकिन इसके बाद भी गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था। इस बीच मौसम ने देर रात करवट ली और झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। अलग-अलग इलाकों में रातभर बारिश का सिलसिला चलता रहा। वहीं, सुबह भी दिल्ली-NCR के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी देखने के लिए मिली।

बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आ गई। दिल्ली का तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

Advertisement

पूरे हफ्ते जारी रह सकता है बारिश का सिलसिला

दिल्ली में बारिश का ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। आशंका जताई गई है कि इस हफ्ते तो लोगों को गर्मी परेशान नहीं करेगी। जी हां, मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक 12 जुलाई तक लगातार बारिश होती रहेगी और इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

दिल्ली की हवा भी साफ

इसके साथ ही दिल्ली की हवा साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का AQI 75 दर्ज किया गया। लगातार 11वें दिन AQI संतोषजनक श्रेणी में रहा। दिल्ली के साथ ही NCR के शहरों में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पानी के बीच तैरता सबसे खूबसूरत गांव, आनंद महिंद्रा दिसंबर में जा रहे हैं घूमने, शेयर किया मनमोहक वीडियो

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 07:08 IST