अपडेटेड 20 August 2024 at 10:34 IST
थोड़ी बारिश में ही दरिया बनी दिल्ली, हर तरफ पानी ही पानी; मिंटो रोड पर डूब गया ऑटो- VIDEO
कुछ ही देर की बारिश में हालात ऐसे बन गए कि सड़कों पर कमर तक पानी पहुंच गया। इस दौरान लोगों को काफी समस्याएं हुईं।
- भारत
- 3 min read

Delhi Rain News: दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। मंगलवार (20 अगस्त) को सुबह-सुबह हुई तेज बारिश से राजधानी का मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान कुछ ही देर की बारिश में दिल्ली दरिया भी बन गई। कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसके स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को सुबह-सुबह दिल्ली समेत पूरे NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। थोड़ी देर की बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया। कहीं गाड़ियां पानी में डूब गई तो कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।
कुछ देर की बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली
तीन दिन की छुट्टी के बाद आज लोग अपने-अपने ऑफिस जाने के लिए घर से निकलें, लेकिन इस दौरान सुबह-सुबह हुई तेज बारिश ने उनकी मुसीबतें बढ़ा दीं।
मिंटो रोड पर डूबा ऑटो
कुछ ही देर की बारिश में हालात ऐसे बन गए कि सड़कों पर कमर तक पानी पहुंच गया। कनॉट प्लेस के पास मिंटो ब्रिज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑटो पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। ऑटो-रिक्शा ड्राइवर मुनील मेहतो ने कहा, "मेरी गाड़ी अचानक रुक गई। मैंने कुछ ड्राइवरों से मेरी मदद करने के लिए कहा। अपनी जान बचाने के लिए मैं ऑटो से बाहर आ गया। गाड़ी के कागज अभी भी उसमें हैं।"
Advertisement
कुछ देर की बारिश में दिल्ली के कनॉट प्लेस का क्या हाल हुआ, इस वीडियो में देखिए...
एक वीडियो दिल्ली के आईटीओ से भी सामने आया है, जिसमें सड़कों पर पानी भरा नजर आ रहा है और इस दौरान वाहनों की रफ्तार भी थीमी पड़ गई।
Advertisement
नोएडा-गाजियाबाद में भी तेज बारिश
दिल्ली के साथ गाजियाबाद और नोएडा में भी आज सुबह-सुबह हुई।
जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली-NCR में तेज बारिश के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कई इलाकों में जलभराव की जानकारी दी है। साथ ही लोगों को कई रास्तों पर जाने से बचने की और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी। ट्रैफिक पुलिस ने मुंडका, मिंटो ब्रिज, आईपी मार्ग, मंगी ब्रिज पर जाने से बचने को कहा गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 10:34 IST