अपडेटेड 22 October 2024 at 21:01 IST

दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे नहीं आएगा पानी, प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट में आपका मोहल्ला तो नहीं

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने और आपूर्ति बंद रहने के दौरान विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी है।

Follow : Google News Icon  
water crisis in delhi
दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे नहीं आएगा पानी | Image: ANI

राष्ट्रीय राजधानी में रखरखाव के कार्य के दौरान शुक्रवार को कुछ हिस्सों में 12 घंटे तक जलापूर्ति ठप रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यहां मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, जलापूर्ति बाधित होने से इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडा पुर गांव, दशघरा, सी-ब्लॉक जेजेआर, नारायणा गांव, नारायणा विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, रमेश नगर, एमईएस और कीर्ति नगर भूमिगत जलाशय (यूजीआर) के कमान क्षेत्र, एचएमपी कॉलोनी प्रभावित क्षेत्र रहेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘ नारायणा मेन में राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पिलर संख्या- 415 के पास 800 मिलीमीटर व्यास वाली नई बिछाई गई लूप लाइन को जोड़ने से संबंधित कार्य के कारण 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे के लिए इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या फिर कम दबाव के साथ ही उपलब्ध हो सकेगी।’’

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने लोगों को अपनी आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने और आपूर्ति बंद रहने के दौरान पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी है। बयान के अनुसार, डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: कौन हैं महिला IAS Shailbala Martin? जिन्होंने मंदिर में लाउडस्पीकर पर उठाए सवाल तो मचा देश में बवाल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 21:01 IST