अपडेटेड 22 December 2025 at 20:25 IST

VIDEO: मौत के मुंह में समाने से 16 परिवारों को दिल्ली पुलिस के इस जांबाज कांस्टेबल ने बचाया, जान हथेली पर डालकर धधकते सिलेंडर...

Delhi: अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस टीमें, PCR वैन और फायर टेंडर मौके पर पहुंच रहे थे, तभी स्थानीय बीट स्टाफ का हिस्सा कांस्टेबल अनिल मौके पर पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police
Delhi Police | Image: X

चार मंजिला इमारत के घरों के दरवाजे अंदर से बंद थे। उसी वक्त एक रसोई गैस सिलेंडर में आग धूं-धूं कर जलने लगी। लोग डर के मारे चिल्ला रहे थे। तभी दरवाजे से एंट्री होती है एक 'फरिश्ते' की, जिसने अपनी जान की फिक्र किए बिना उस जलते सिलेंडर को अपने नंगे हाथों से पकड़कर रसोई से पहले बाहर निकाला और फिर खुले स्थान पर ले जाकर आग बुझाई। उस 'फरिश्ते' ने अपनी बहादुरी और सूझ-बूझ से 16 परिवारों की जिंदगी बचा ली।

आपको बता दें कि एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब एक कांस्टेबल ने एक रिहायशी इमारत से जलता हुआ LPG सिलेंडर बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग बुझा दी।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में एक इमारत के अंदर आग लगने की PCR कॉल मिलने के बाद हुई। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि यह जानकारी तुरंत कमांड रूम को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट किया गया।

अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस टीमें, PCR वैन और फायर टेंडर मौके पर पहुंच रहे थे, तभी स्थानीय बीट स्टाफ का हिस्सा कांस्टेबल अनिल मौके पर पहुंचे और इमारत के अंदर फंसे निवासियों को होने वाले खतरे का जायजा लेने लगे।

Advertisement

कांस्टेबल अनिल भांप चुके थे कि फायर ब्रिगेड का इंतजार करने से 16 परिवारों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। उस वक्त उन्होंने वो किया, जो शायद आम इंसान की सोच से परे था। उन्होंने अपना डर खुद पर हावी नहीं होने दिया और 16 परिवारों की जिंदगी बचाने का संकल्प लेकर 'मौत के मुंह' में जा घुसे।

रसोई में घुसते वक्त उनके हाथ कांप नहीं रहे थे, बल्कि उनकी हिम्मत अपना असर दिखा रही थी। उन्होंने नंगे हाथों से ही आग के आगोश में लिपटे उस सिलेंडर को उठाया और खुले स्थान की तलाश में उसे तेजी से लेकर वहां से निकले।

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने की तारीफ

दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर कांस्टेबल अनिल की सूझ-बूझ की तारीफ की। दिल्ली पुलिस ने लिखा, "दिल्ली पुलिस के मोहन गार्डन थाने के Ct. अनिल की निर्भीक कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना। दिनांक 20.12.2025 को रात 9:39 बजे थाना मोहन गार्डन क्षेत्र में एक इमारत में गैस सिलेंडर में आग लगने की PCR कॉल प्राप्त हुई। Ct. अनिल ने मौके पर पहुंच कर भांपा कि चार मंजिला इमारत में रह रहे 16 परिवारों की तत्काल निकासी संभव नहीं है। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना जलते सिलेंडर को रसोई से बाहर निकालकर आग बुझाई और अनेक लोगों की जान बचाकर अदम्य साहस का परिचय दिया।"

ये भी पढ़ेंः पुतिन के जनरल को कार के नीचे बम लगाकर उड़ा दिया, यूक्रेन पर बढ़ेगा अटैक?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 20:25 IST