अपडेटेड 13 August 2024 at 11:11 IST

UP: यूपी में 6 बदमाश गिरफ्तार, छात्र को अगवा कर हत्या करने का है आरोप

Uttar Pradesh: दादरी क्षेत्र में छात्र को अगवा कर हत्या करने के आरोप में छह बदमाश गैंगस्टर अधिनियम के तरहत गिरफ्तार किए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

Uttar Pradesh: थाना दादरी क्षेत्र में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को अगवा कर उसकी हत्या करने और उसके परिजनों से छह करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छह बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बीती रात को अपहरण के आरोपियों रचित नागर, सुशांत, सुमित, शिवम, शशिकांत और शुभम चौधरी को गैंगस्टर अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने थाना क्षेत्र में स्थित बेनेट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले यश मित्तल को फरवरी माह में अगवा कर अमरोहा जनपद के गजरौला ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी।

उपाध्याय ने बताया कि 27 फरवरी को प्रदीप मित्तल ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बेटे यश मित्तल का अपहरण करके आरोपियों ने छह करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनकी निशानदेही पर छात्र का शव बरामद किया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने यश को पार्टी के बहाने बुलाया तथा गजरौला ले जाकर सभी ने एक साथ शराब पी। अधिकारी ने बताया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपियों ने यश की गला दबाकर हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया था। आरोपी रितिक के खेत से ही यश का शव बरामद हुआ था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ‘विकसित भारत’ के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: धनखड़

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 11:11 IST