अपडेटेड 5 January 2026 at 19:17 IST
VIDEO: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, मां-भाई और बहन की बेरहमी से हत्या कर थाने पहुंचा बेटा; अधिकारियों के भी उड़ गए होश
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक बेटे ने अपनी ही मां, भाई और बहन की हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपनी मां, बहन और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह वारदात लक्ष्मी नगर की एक गली में हुई, जहां आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी कि उनके पड़ोस में इतनी बड़ी घटना हो गई है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही इस खौफनाक वारदात के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार, आज लगभग 5 बजे, एक घटना की सूचना मिली जिसमें यशवीर सिंह नाम का एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 25 साल है और जो मंगल बाजार इलाके का रहने वाला है, लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और पुलिस को बताया कि आर्थिक समस्याओं के कारण उसने कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों को मार डाला है। उसने बताया कि मरने वालों में उसकी मां कविता (46 साल), बहन मेघना (24 साल) और भाई मुकुल (14 साल) हैं। यह जानकारी मिलते ही, पुलिस टीमें तुरंत बताए गए पते पर पहुंचीं। जांच करने पर, घर के अंदर मां, बहन और भाई के शव मिले। सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है, और आगे की जांच जारी है। जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी शेयर की जाएगी।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 18:17 IST