अपडेटेड 10 August 2025 at 14:37 IST
दिल्लीवालों सावधान! रात के अंधेरे में बंद घरों को निशाना बना रहे चोर, CCTV में कैद नकाबपोश
राजधानी दिल्ली में रक्षाबंधन के दिन नकाबपोश चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और लाखों को ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
- भारत
- 2 min read
Delhi News : दिल्ली के द्वारका जिले में चोरों का गैंग एक्टिव हो गया है, जो रात के समय बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। ये चोर पहले घरों की रेकी करते हैं और फिर पूरी प्लानिंग के साथ चोरी को अंजाम देकर नकदी, ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
एक ताजा मामला जाफरपुर कलां थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां तीन चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इस घटना में चोरों ने लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मालवीय नगर में एक बिल्डिंग कांट्रेक्टर कंपनी में काम करने वाले पीड़ित अभिषेक सिंह ने बताया कि चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब घर खाली था।
खाली घर को बनाया निशाना
पीड़ित अभिषेक के मुताबिक 8 अगस्त, 2025 को वह अपने ऑफिस चले गए थे, जबकि उनकी पत्नी काजल अपने मायके शाहदरा गई थीं और माता-पिता धनबाद में थे। 9 अगस्त की सुबह अभिषेक की मां ने फोन कर बताया कि घर का मेन गेट खुला है। अभिषेक तुरंत घर पहुंचे और देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। पहली और दूसरी मंजिल पर रखी अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा है। FIR के मुताबिक चोरों ने-
- 15,000 रुपये नकद
- 2.5 तोले का हार
- 0.8 तोले का मंगलसूत्र
- 0.5 तोले की अंगूठी
- 0.5 तोले का टीका
- 0.7 तोले का डोलना
- 1 तोला के कान के झुमके
- 0.7 तोला की नथुनी
- चांदी की दो जोड़ी पायल (15 तोला) और दो जोड़ी बिछुए चुरा लिए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करदी है। सीसीटीवी फुटेज में तीनों चोर वारदात को अंजाम देने के बाद भागते दिखाई दिए। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जांच की और फोटोग्राफी कराई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और घरों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की सलाह दी है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 14:37 IST