अपडेटेड 21 July 2025 at 08:49 IST

Post Office Close Today: डाकघर से आज नहीं निकाल पाएंगे पैसे, राजधानी में बंद रहेंगे 36 पोस्ट ऑफिस; जानें वजह

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को करीब 36 पोस्ट ऑफिस आम जनता के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान लेन-देन का कोई काम नहीं होगा। जानते हैं विभाग की ओर से जारी आदेश में क्या कहा गया है।

Follow : Google News Icon  
 Post Office Saving
दिल्ली में आज बंद रहेंगे 36 पोस्ट ऑफिस | Image: ANI

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और सोमवार को डाकघर से पैसे निकालने की कोई योजना है तो ये खबर आपके लिए। 21 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में कई सारे पोस्ट ऑफिस आम जनता के लिए बंद रहेंगे। आदेश के मुताबिक, डाकघरों में कोई भी सार्वजनिक लेनदेन का काम सोमवार को नहीं होगा। मगर घबराने की बात नहीं ये आदेश सिर्फ एक दिन के लिए हैं, जानतें है इसके पीछे की वजह

दरअसल, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण, दिल्ली के कुछ डाकघर 21 जुलाई को आम जनता के लिए बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली रीजन के करीब 36 पोस्ट ऑफिसों में सिस्टम अप्रेडेट नए APT (application) के इंटीग्रेशन का काम किया जाना है। 19 जुलाई को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, डाक विभाग की ओर से यह जानकारी आम जनता को दी गई है।आज, डाकघरों को आम जनता के लिए बंद रखा जाएगा।


इस वजह से बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस

सिस्टम अपग्रेड और नए APT के इंटीग्रेशन की वजह से बैंकिग समेत पोस्टल सर्विसेज एक दिन के लिए बंद रहेंगी ताकि नए सॉफ्टवेयर को पूरी से  इंस्टॉल और वरिफाई किया जा सके। इससे आने वाले दिनों में ग्राहकों को तेज, सुरक्षित और स्मार्ट डिजिटली सेवाएं मिलेंगी। विभाग की ओर से ग्राहकों से अपील की कई है कि अगर कोई जरूरी लेन-देन है तो उसे 21 जुलाई की बाद निपटा लें।

इन डाकघरों में नहीं होगा काम

दिल्ली के अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूजगंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, जिला न्यायालय परिसर साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश फेज I, ईस्ट ऑफ कैलाश, गौतम नगर, गोल्फ लिंक्स, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोदी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, एमएमटीसी-एसटीसी कॉलोनी, नेहरू नगर, एनडी साउथ एक्सटेंशन- II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, साउथ मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी और जीवन नगर डाकघर बंद रहेंगे। बाकी सभी डाकघर सामान्य रूप से खुले रहेंगे। अगले दिन यानी 22 जुलाई से सभी पोस्ट ऑफिस सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिमाचल और उत्तराखंड में आज आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, IMD का अलर्ट

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 08:49 IST