अपडेटेड 24 February 2025 at 09:50 IST

दिल्ली की पिछली आप सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली की पिछली आप सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है।

Follow : Google News Icon  
CM Rekha Gupta
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता | Image: ANI

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार, भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाने को खाली’ छोड़कर गई है।

गुप्ता ने आश्वासन दिया कि महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये भुगतान को विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा।

गुप्ता की पूर्ववर्ती आतिशी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप के दस साल के शासन के बाद भाजपा को 'वित्तीय रूप से मजबूत' सरकार सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी को 'बहाने' बनाने के बजाय अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली की नवगठित 8वीं विधानसभा के पहले सत्र से पूर्व, राज्य पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायकों के साथ एक बैठक में भाग लिया।

Advertisement

बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन पर अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई हैं, जिसके तहत दिल्ली में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाना है।

योजना को लागू करने की तैयारी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘(पिछली) सरकार हमें किस स्थिति में छोड़ गई है...जब हम मौजूदा सरकार की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठे, तो हमने पाया कि सरकारी खजाना खाली है।’’ लेकिन गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस योजना को निश्चित रूप से विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा।

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार का एकमात्र एजेंडा विकसित दिल्ली सुनिश्चित करना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना है।

विधानसभा में विपक्ष की नयी नेता आतिशी ने कहा कि जब 2015 में आप की सरकार बनी थी तब दिल्ली का कुल बजट केवल 30,000 करोड़ रुपये था। पिछले दस वर्षों में बजट बढ़कर 77,000 करोड़ रुपये हो गया।

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि भाजपा सरकार बनते ही वह अपनी तथाकथित गारंटियों और वादों को पूरा करने से बचने के लिए बहाने बनाना शुरू कर देगी।’

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पीलीभीत में हाथियों ने सैकड़ों बीघा फसल को रौंदकर किया नष्ट

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 09:50 IST