अपडेटेड 7 November 2025 at 10:22 IST
Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सिस्टम में आई तकनीक खराबी, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, यात्री हुए परेशान
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में दिक्कत आ गई। इसके चलते उड़ानों बुरी तरह से प्रभावित हुईं। इस तकनीकी खामी पर दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से एक बयान भी जारी हुआ है।
- भारत
- 3 min read

Delhi news: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार (7 नवंबर) सुबह-सुबह हजारों यात्री अटक गए। यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। इसके चलते कई उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुई। जानकारी के अनुसार 100 से भी ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं। वहीं, कुछ विमानों की टेकऑफ और लैंडिंग में भी देरी हुई। इसकी वजह से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया बयान
ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से एक बयान भी जारी किया गया। बयान में कहा, "एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण, IGIA पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है। उनकी टीम DIAL सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन्स के संपर्क में रहें। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।"
इंडिगो और स्पाइसजेट की यात्रियों को सलाह
विमानन कंपनी इंडिगो ने भी इस पर एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया, "एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) प्रणाली में तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हो रही है। इसकी वजह से दिल्ली और कई उत्तरी क्षेत्रों में उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। हम समझते हैं कि डमीन पर और विमान में, दोनों जगह लंबे समय तक प्रतीक्षा करने से असुविधा हो सकती है और हम आपके धैर्य के लिए तहे दिल से आभारी हैं। भरोसा रखें कि हमारे चालक दल और जमीनी टीमें सक्रिय रूप से आपकी सहायता कर रही हैं और आपकी प्रतीक्षा को यथासंभव सुगम बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं। अपनी उड़ान के नवीनतम अपडेट के लिए, हम आपको हमारी वेबसाइट देखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आपकी निरंतर समझ के लिए धन्यवाद।"
वहीं स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि वे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी फ्लाइट की जानकारी देखें।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 10:07 IST