अपडेटेड 24 July 2024 at 16:48 IST

'दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी से हुई हत्या...', IAS एस्पिरेंट की करंट से मौत पर उठी आवाज

पटेल नगर में भारी बारिश के बाद करंट लगने से UPSC की तैयारी कर रहे युवक की मौत हो गई। स्वाति मालीवाल ने UPSC छात्र की मौत को सरकारी सिस्टम की नाकामी बताया है।

Follow : Google News Icon  
Swati Maliwal on IAS aspirant death
'दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी से हुई हत्या...' | Image: Republic

Delhi News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का नीलेश राय हजारों सपने लेकर अपना घर, अपने मां-बाप और अपने दोस्तों को छोड़कर दिल्ली आया था। नीलेश IAS बनना चाहता था, UPSC प्रीलिम्स क्लियर हो चुका था। दिल्ली के पटेल नगर इलाके में रहकर मेंस की तैयारी कर रहा था, शायद IAS बन भी जाता लेकिन सरकारी सिस्टम की नाकामी ने एक होनहार के सपनों को तो कुचला ही साथ ही उसके परिवार को बिलखने पर मजबूर कर दिया। सोमवार दोपहर सड़क पर करंट लगने से नीलेश राय की मौत हो गई।

IAS एस्पिरेंट की करंट से हुई मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं। मां-बाप की आंखों से निकले आंसू सिस्टम से रह-रहकर बेटे की मौत के बारे में पूछ रहे हैं। जिस बेटे को बाप ने दिल्ली IAS बनने भेजा था, अब उसका शव लेकर घर पहुंचे। मृतक नीलेश राय के परिजन जब दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे तो आंखों से आंसू नहीं रुके। नीलेश की मां चाहती थीं कि उसका बेटा उसके साथ रहकर तैयारी करे, लेकिन कोचिंग की वजह से उसे दिल्ली आना पड़ा। सोमवार को पटेल नगर में बारिश के बाद कथित रूप से करंट लगने से UPSC की तैयारी कर रहे नीलेश की मौत हो गई।

'दुर्घटना नहीं, नाकामी से हुई हत्या'

AAP सासंद स्वाति मालीवाल ने इस मामले को सरकारी सिस्टम की नाकामी बताया है। उन्होंने X पर लिखा- दिल्ली के पटेल नगर में एक UPSC छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई। ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। क्या आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है? स्वाति मालीवाल इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ाई में था होनहार नीलेश

पढ़ने-लिखने में होनहार नीलेश राय ने तीसरी बार में UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास थी। अब मेंस की तैयारी कर रहा था। उसने दोस्तों ने बताया कि सोमवार दोपहर नीलेश राजेंद्र नगर इलाके की एक लाइब्रेरी से वापस आ रहा था। इसे दौरान अपनी पीजी के पास सड़क पर रुके पानी और लोहे के गेट में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

नीलेश राय ने बीटेक की पढ़ाई की थी। उसे कई नामी कंपनियों से जॉब ऑफर भी मिले थे, लेकिन उसने ठुकरा दिए। नीलेश IAS बनकर देश की सेवा करना चाहता था। वो अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।

ये भी पढ़ें:  नीट मामले में बड़ी खबर, कर्नाटक के बाद बंगाल विधानसभा में भी NEET के खिलाफ प्रस्ताव पारित

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 July 2024 at 16:48 IST