अपडेटेड 19 April 2025 at 12:31 IST

गैंगस्‍टर की बीबी को करती थी कॉपी, कुणाल की हत्या का था भूत सवार...जोया संग लेडी डॉन जिकरा ने दिल्ली में किए बड़े कांड

दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल के लड़के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
seelampur murder case lady don zikra follow gangster hashim baba wife zoya
गैंगस्‍टर की बीबी को करती थी कॉपी, कुणाल की हत्या का था भूत सवार...जोया संग लेडी डॉन जिकरा ने दिल्ली में किए बड़े कांड | Image: Insatgram

दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल के लड़के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया है। जिकरा के मौसेरे भाई साहिल और दिलशाद जिन्होंने कुणाल पर चाकुओं से हमला किया उनकी तलाश जारी है। वहीं पुलिस जिकरा से लगातार पूछताछ कर उससे जुड़े अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। दरअसल जिकरा का कनेक्शन दिल्‍ली के गैंगस्‍टर हाशिम बाबा की पत्‍नी जोया से है। पुलिस अब ये जानना चाहती है कि जिकरा जोया के साथ कितने समय तक रही, गैंग में कौन-कौन शामिल है, जोया गैंग के साथ जिकरा ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और जिकरा के पास हथियार कहा से आते थे?

इस बीच पुलिस को यह जानकारी मिली है कि जिकरा शुरुआत में अपने परिवार के साथ युमना पार मे रहती थी, लेकिन जैसे ही उसकी नजर कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया पर पड़ी, उसने जोया जैसा लेडी डॉन बनने की ठान ली और अपने परिवार को छोड़कर एक अलग किराए के मकान पर चली गई। उसके बाद जिकरा ने लेडी डॉन जोया को फॉलो करना शुरू कर दिया और किसी तरह जोया के संपर्क में आई, जोया से उसने दोस्ती की, कई दिनों तक जोया के साथ यमुना पार में घूमती रही और जोया के साथ अपनी कई रील भी बनाई।

जोया को फॉलो करती थी, मौका मिलते ही निकल पड़ी 'लेडी डॉन' की राह पर

सूत्रों की माने तो जिकरा के घर अक्सर कुछ लड़कियों के आना जाना लगा रहता था। जिकरा, जोया के साथ रहकर उसके हर मूवमेंट को देखा करती थी किस तरीके से जोया अपने गैंग के लड़कों को ऑपरेट करती थी, चाल ढाल जैसी तमाम चीज ऑब्जर्व करती थी। जब से जिकरा जोया के साथ रहने लगी थी, तभी से उसने इलाके के लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया था। जिकरा का रुतबा इलाके मे बनने लगा था। बीते समय हाशिम बाबा की पत्नी जोया को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स के मामले में फरवरी के महीने में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Advertisement
gangster hashim baba wife zoya- Instagram

आपको बता दें कि गैंगस्टर हाशिम बाबा और जोया खान (तलाक शुदा) ने 2017 मे शादी की थी, हाशिम बाबा ने अपने दोस्त का बदला लेने के लिए दूसरे गैंग के लड़कों को मारने की ठान ली थी। बाबा ने लंबे समय तक जेल से बाहर रहकर बदमाशी की,जोया भी बाबा के हर अपराध में संलिप्त रहती थी। हाशिम बाबा को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा था, बाबा के जेल जाने के बाद जोया पूरे गैंग को ऑपरेट करती थी और अक्सर जोया और बाबा की फोन पर बातचीत होती थी। जिस समय बाबा जेल में बंद था, जोया, हाशिम बाबा के आदेश को गैंग के शूटरों तक पहुंचती थी। इनके जरिए दिल्ली मे एक्सटॉर्शन, फायरिंग और अन्य अपराध हुए करते थे, कई से भी एक्सटॉर्शन का पैसा आता था तो उस पैसे को कहा ठिकाने लगाना है। वो सब काम जोया करती थी।

Zoya - Instagram

दिल्ली बीते साल अक्टूबर के महीने में नादिर शाह की जिम के बाहर हत्या की गई थी।  जिसके बाद जोया पर हत्या का आरोप लगा था। इसके बाद जोया के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था। जिससे ये बात साबित हो गई कि क्राइम करने के अलावा जोया ड्रग्स की भी सप्लाई करती थी। फिर पुलिस ने जोया को NDPS के मामले में पकड़ा और जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाशिम बाबा और छेनू और नासिर गैंग से पुरानी रंजिश चल रही है।

Advertisement
Zoya- Instagram

कुणाल की हत्या साहिल पर हमले का बदला, जिकरा ने किया खुलासा

पूछताछ में जिकरा ने बताया है कि नवंबर में साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें लाला और शंभु नाम के लड़के शामिल थे जो कुणाल के दोस्त थे। जिकरा के मुताबिक, इस हमले में कुणाल भी मौजूद था पर उस समय वो नाबालिग था और उसका नाम एफआईआर में नहीं आया था। कुणाल की हत्या उसी हमले का रिवेंज है। साहिल पर जब हमला हुआ था उसमें वो बच गया था और हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ था। जिकरा और साहिल को लगता है वो हमला कुणाल ने कराया था उसी का बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या की गई। इसी के बाद अभी पुलिस साहिल और दिलशाद की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें- UP: बेटे ने संबंध बनाते देखा...अलीगढ़ में सास-दामाद के बाद बदायूं में समधी-समधन का 'प्रेम कांड', 4 बच्चों की मां हुई फरार
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 12:31 IST