अपडेटेड 2 September 2025 at 20:26 IST
School Holiday on 3rd September: दिल्ली-NCR में 2 दिनों की बारिश से जीना मुहाल, एनसीआर के इस शहर में कल स्कूल बंद का ऐलान
School Holiday on 3rd September: नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार 3 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला प्रशासन ने बारिश के कारण लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा में बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है। कल बुधवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों में जिला प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा की है। इस वजह से 3 सितंबर बुधवार के दिन नोएडा के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं, इसी तरह गाजियाबाद के स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।
- भारत
- 2 min read

School Holiday on 3rd September: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण दिल्ली -एनसीआर के कई जगहों पर जल भराव हो गया है। वहीं, ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच एनसीआर क्षेत्र में आने वाले यूपी के नोएडा और गाजियाबाद को लेकर एक बड़ी खबर है।
जी हां, नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार 3 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला प्रशासन ने बारिश के कारण लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा में बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है। कल बुधवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों में जिला प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा की है। इस वजह से 3 सितंबर बुधवार के दिन नोएडा के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं, इसी तरह गाजियाबाद के स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।
भारी बारिश की चेतावनी के बीच प्रशासन का फैसला
गौतमबुद्धनगर जनपद के कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गौतम बुद्ध नगर में सभी सरकारी और निजी स्कूल (नर्सरी से कक्षा 12 तक) कल (3 सितंबर) बंद रहेंगे।
दिल्ली में बाढ़ का खतरा
वहीं, दिल्ली-NCR में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार से जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और पूरी रात जारी रहा है। मॉनसून की भारी बारिश के और हथनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से दिल्ली में यमुना ऊफान पर है। बाढ़ का खतरा धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह-सुबह ही नदी का पानी यहां की रिहायशी इलाकों में घुस गया है।
Advertisement
दिल्ली में यमुना के खतरे के निशान को पार करने के बाद दिल्ली सरकार ने पुराने रेलवे पुल (Old Railway Bridge)यानी लोहा पुल पर यातायात और आम जनता की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें - Delhi: फिर गहराया बाढ़ का संकट, रौद्र रूप में यमुना; कई इलाके जलमग्न, सरकार ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 20:21 IST