अपडेटेड 25 August 2025 at 23:59 IST

Delhi: घर से लस्सी लेने निकली थी रूपा, सलीम ने गला दबाकर करदी हत्या, नाले में फेंकने जा रहा था शव

रूपा के परिवार को शक है कि इस हत्याकांड में सलीम के अलावा अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। सलीम शव को बाइक पर रखकर नाले में फेंकने जा रहा था, लेकिन रास्ते में शव बाइक से गिर गया और वह मौके से फरार हो गया।

Follow : Google News Icon  
Salim strangled Rupa to death in Delhi's Daabri area
डाबरी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार | Image: Republic

Delhi News : दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस हत्याकांड को पेशे से दर्जी सलीम ने अंजाम दिया है। आरोपी रूपा की हत्या कर उसका शव एक बोरे में भरकर नाले में फेंकने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम को उत्तर प्रदेश के हरदोई से गिरफ्तार किया है।

23 अगस्त को दिल्ली पुलिस को एक PCR कॉल आई थी। जिसमें बताया गया कि डाबड़ी इलाके में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बोरे में युवती का शव बरामद किया। उसी दिन, रूपा के परिवार ने डाबड़ी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने शव की पहचान के लिए परिवार को बुलाया, तो रूपा के हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान हुई।

नाले में फेंकने जा रहा था शव

पुलिस जांच में पता चला कि सलीम और रूपा कुछ दिनों से एक-दूसरे को जानते थे। जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा, जिसमें रूपा को सलीम के साथ एक बिल्डिंग में जाते हुए देखा गया। इसके बाद सलीम उसी इमारत से अकेले बाहर आया और उसके हाथ में एक बोरा था। इस बोरे में सलीम ने रूपा का शव रखा था। सलीम शव को बाइक पर रखकर नाले में फेंकने जा रहा था, लेकिन रास्ते में शव बाइक से गिर गया, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार सलीम और रूपा के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जो इस हत्याकांड का कारण बना। रूपा की बहन के मुताबिक पुलिस ने उनको बताया है कि सलीम 10 अगस्त से 21 अगस्त तक रूपा को मैसेज कर रहा था और इनके बीच बातचीत हो रही थी। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।

Advertisement

रूपा के परिवार ने बताया कि 21 अगस्त की रात को रूपा ने कहा था कि वह लस्सी लेने जा रही है, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 23 अगस्त को उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। परिवार का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए और उन्हें शक है कि इस हत्याकांड में सलीम के अलावा अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। रूपा की बहन ने बताया कि पुलिस ने उन्हें सलीम और रूपा के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया, हमने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया, जो परमाणु युद्ध में बदलने वाला था, 7 जेट गिराए...

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 23:59 IST