sb.scorecardresearch

Published 20:08 IST, October 20th 2024

NSG के रोबोट तैनात और मौके पर सफेद पाउडर, Delhi CRPF Blast जांच में NIA-NSG को अब तक क्या-क्या मिला?

Rohini Blast Case: रोहिणी में धमाका भले ही छोटा था, लेकिन ये बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है, लिहाजा जांच की तैयारी बड़े स्तर की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi CRPF School Blast Investigation
Delhi CRPF Blast जांच में NIA-NSG को अब तक क्या-क्या मिला? | Image: PTI

Rohini Blast Case: राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह का आगाज बम ब्लास्ट के साथ हुआ, तो क्या दिल्ली को दीवाली से पहले दहलाने की साजिश रची जा रही है? रोहिणी के प्रशांत विहार में जिस तरह से धमाका हुआ, वो कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है। क्योंकि ये धमाका दिल्ली के उस इलाके में हुआ। जहां की निगहबानी CRPF करती है, लेकिन साजिशकर्ता ने सबकी आंखों में धूल झोंककर अपने मंसूबे को अंजाम देने की कोशिश की और दीवाली से पहले पूरी दिल्ली में सनसनी फैला दी।

ये धमाका CRPF स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाका इतना दमदार था कि दुकान और गाड़ियों के शीशे टूट गए। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच के मुताबिक यह देसी बम से किया गया धमाका हो सकता है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और दिल्ली पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी और फॉरेंसिक टीम ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से नमूने लिए हैं। ब्लास्ट के पीछे किसका हाथ है उसकी पड़ताल की जा रही है।

मौके पर जांच करती NSG की टीम

वीडियो में दिखा धुएं का गुबार

इस ब्लास्ट की जानकारी सुबह करीब 7.50 बजे मिली। पुलिस ने बताया कि स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। त्योहारों की वजह से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गई है। घटना के कथित वीडियो में घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है। घटना स्थल के पास दो कार खड़ी थीं और विस्फोट से कुछ सेकंड पहले कुछ दोपहिया वाहन वहां से गुजरे थे। स्थानीय निवासियों ने कहा कि विस्फोट तीव्र था और इसके बाद इलाके में दुर्गंध फैल गई।

ब्लास्ट के बाद घटनास्थल से उठता धुंआ

'सफेद पाउडर' ने बढ़ाया सस्पेंस

FSL और NSG की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल पर एक संदिग्ध ‘सफेद पाउडर’ मिला है और उन्होंने इसे जांच के लिए लैब में भेज दिया है। घटनास्थल से मिट्टी के नमूने भी लिए गए हैं। घटनास्थल से मिले इस सफेद पाउडर ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'सफेद पाउडर अमोनियम नाइट्रेट और क्लोराइड का मिश्रण हो सकता है। विस्फोट के बाद रसायनों की दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय निवासियों और वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों को भी यही महसूस हुआ। हमारी टीम पूरे मामले की जांच कर रही हैं।'

देसी बम से विस्फोट के शक

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'यह किसी प्रकार का विस्फोटक है या कुछ और, इसका पता तभी चल सकेगा जब हम इसकी गहन जांच करेंगे। हमें संदेह है कि विस्फोट का कारण देसी बम हो सकता है।' दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे।

NSG के रोबोट तैनात

मामले की जांच कर रही NSG ने पूरे इलाके में विस्फोटक सामग्री की तलाश के लिए रोबोट तैनात किए हैं। NSG, NIA और दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। त्योहार के कारण दिल्ली पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

रोहिणी में धमाका भले ही छोटा था, लेकिन ये बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है, लिहाजा जांच की तैयारी बड़े स्तर की है। NSG की टीम इक्विपमेंट के साथ CRPF स्कूल में दाखिल हो चुकी है। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम यूनिट और NSG टीम धमाके का सच खंगालने में जुट चुकी है। जांच की जा रही है कि इस धमाके का तार कहां तक जुड़ा हुआ है और दिल्ली को दहलाने की साजिश का प्लान किसका था?

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: Bahraich: बुलडोजर एक्शन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की रोक, मुख्य आरोपी सहित 23 को PWD ने दिया था नोटिस

Updated 20:08 IST, October 20th 2024