अपडेटेड 25 August 2025 at 07:24 IST
तो CM रेखा गुप्ता की हत्या का था प्लान? राजेश खिमजी चाकू से करने वाला था हमला, साथी तहसीन ने दिल्ली पुलिस के सामने खोले बड़े राज!
रेखा गुप्ता पर हमले मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपी तहसीन सैयद को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 3 min read

CM Rekha Gupta Attack Case: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान हमले के मुख्य आरोपी राजेश भाई खिमजी सकारिया के दोस्त तहसीन सैयद के रूप में हुई है।
आरोपी तहसीन सैयद गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। 22 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने उसे राजकोट से डिटेन किया था। हालांकि रविवार को उसे दिल्ली लाकर औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पहले राजेश को पकड़ा गया था।
'चाकू से हमला करने की थी प्लानिंग'
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तहसीन ने बड़ी बात कबूल की है। जांच में यह बात पता चली है कि सीएम पर चाकू से हमला करने की प्लानिंग थी। लेकिन कड़ी सुरक्षा को देखते हुए मुख्य आरोपी राजेश ने सिविल लाइन इलाके में ही चाकू फेंक दिया। बताया जा रहा है कि अबतक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी राजेश लगातार दोस्त तहसीन के संपर्क में था। तहसीन ने ही राजेश को पैसे भी ट्रांसफर किए थे।
राजेश के अकाउंट में पैसे किए थे ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक, तहसीन ने राजेश के अकाउंट में दो हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह पैसे हमले से ठीक पहले दिए गए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री पर हमला एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था। हालांकि अभी पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले की साजिश में और कौन-कौन शामिल था। पुलिस के मुताबिक, तहसीन के अलावा आरोपी राजेश के 5 और दोस्तों से भी पूछताछ की गई थी।
Advertisement
20 अगस्त को सीएम पर हुआ था अटैक
बता दें कि दिल्ली के CM आवास पर बुधवार (20 अगस्त) को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया। शिकायतकर्ता बनकर पहुंचे राजेश ने सीएम को कागज थमाते हुए उनका हाथ खींचा था। बताया गया कि इस दौरान सीएम रेखा के हाथ-कंधे और सिर में चोटें आई थीं।
इसके बाद आरोपी राजेश को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। बाद में उसे हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल वो 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ में लगी है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 07:24 IST