sb.scorecardresearch

Published 20:01 IST, November 29th 2024

दिल्ली के मुनिरका में वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़, पांच महिलाओं को बचाया गया

दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में वेश्यावृत्ति के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिलाओं को बचाया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Prostitution gang busted in Munirka, Delhi
Prostitution gang busted in Munirka, Delhi | Image: PTI

दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में वेश्यावृत्ति के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिलाओं को बचाया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 45 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। वह दलाल का काम करती थी।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए फर्जी ग्राहकों का इस्तेमाल किया और 26 नवंबर को मुनिरका गांव में रामा बाजार के पीछे एक घर में छापेमारी कर वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़ किया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को फर्जी ग्राहक से दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस गिरोह से बचाई गई सभी महिलाओं की उम्र 24 से 36 वर्ष के बीच है और वे पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: बेहिसाब दौलत और माकूल भौकाल, कौन है अनुराग दुबे उर्फ डब्बन?

Updated 20:01 IST, November 29th 2024