अपडेटेड 23 September 2025 at 16:30 IST

पूनम पांडे से मंदोदरी का रोल छीना, बढ़ते विवाद के बीच रामलीला महासंघ ने आपात बैठक कर लिया बड़ा फैसला

Luv Kush Ramleela : दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में होने वाली भव्य लव-कुश रामलीला से पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल से हटाया गया। उनके रोल को लेकर विवाद चल रहा था।

Follow : Google News Icon  
Poonam Pandey has been removed from the role of Mandodari in the grand Luv-Kush Ramleela
पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल से हटाया गया | Image: ANI

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के मैदान में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला इस साल एक बड़े विवाद का शिकार बनी। बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने का मौका मिलने पर धार्मिक संगठनों और संत समाज में भारी आक्रोश फैल गया था। भारी विरोध के बाद आखिरकार, रामलीला समिति ने विवाद को शांत करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए पूनम पांडे को इस भूमिका से हटा दिया है।

लव-कुश रामलीला, जो 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाल किले के विशाल मैदान पर मंचित हो रही है, भारत की सबसे पुरानी और भव्य रामलीलाओं में से एक है। इस आयोजन में 500 से अधिक कलाकार हिस्सा लेते हैं, और यह दशहरा पर्व के साथ खत्म होती है। इस साल रामलीला समिति ने आधुनिकता को अपनाते हुए पूनम पांडे को मंदोदरी का रोल सौंपा था, जो 29 और 30 सितंबर को मंच पर प्रस्तुती देने वाली थी। मंदोदरी का किरदार रामायण में एक सात्विक और महत्वपूर्ण भूमिका है, जो रावण को चेतावनी देने वाली पत्नी के रूप में जानी जाती है।

आयोजन समिति ने की पुष्टि

आयोजन समिति के सदस्यों ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार मिल रही आपत्तियों के बाद पूनम पांडे को रामलीला से हटाने की घोषणा की है। रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने एक बयान में कहा, "पूनम पांडे ने समिति के निमंत्रण पर शुरुआत में मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए हामी भरी थी। हालांकि, उनके नाम की घोषणा के बाद, कई संस्थाओं और समूहों ने आपत्तियां उठाईं।"

लव-कुश रामलीला समिति ने पूनम पांडे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि वह उनके फैसले का सम्मान करेंगी और उसे स्वीकार करेंगी।

Advertisement

पूनम ने जारी किया था वीडियो

पूनम पांडे ने रामलीला में मंदोदरी की भूमिका जताने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक वीडियो जारी थी। उन्होंने इसे अपने करियर का बेहद अहम मौका बताते हुए कहा था कि वो पूरे मन से मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। पूनम ने यह भी घोषणा की कि थी वह पूरे नवरात्र व्रत रखेंगी, ताकि तन और मन की पवित्रता के साथ इस भूमिका को जीवंत कर सकें।

पूनम पांडे को लेकर क्यों हुआ विवाद

पूनम पांडे अक्सर अपने बोल्ड अंदाज और बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। उन्होंने 2011 में पहली बार तब सुर्खियां बटोरीं थीं, जब उन्होंने वादा किया कि अगर भारत ICC विश्व कप जीतता है तो वह अपने कपड़े उतार देंगी। हालांकि उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, लेकिन इस स्टंट को मीडिया में खूब कवरेज मिली।

Advertisement

फरवरी, 2024 में उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी मौत की झूठी घोषणा की थी। जिसकी व्यापक आलोचना होने के बाद उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी।

ये भी पढ़ें: साउथ इंडस्ट्री से बड़ी खबर, पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घर पर कस्टम विभाग का छापा, इस मामले में एक्शन

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 16:15 IST