अपडेटेड 23 September 2025 at 15:58 IST

साउथ इंडस्ट्री से बड़ी खबर, पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घर पर कस्टम विभाग का छापा, इस मामले में एक्शन

कोच्चि में कस्टम विभाग ने ऑपरेशन नुमकूर के तहत दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर पर छापेमारी की। ये रेड भूटान से भारत में तस्करी किए जा रहे लग्जरी वाहनों के मामले में की जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Prithviraj Sukumaran and Dulquer Salmaan
Prithviraj Sukumaran and Dulquer Salmaan | Image: Instagram

कोच्चि में कस्टम विभाग ने ऑपरेशन नुमकूर के तहत कई जगह छापेमारी शुरू कर दी है। इसी के चलते साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार्स दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर पर भी छापा मारा गया। ये रेड भूटान से भारत में तस्करी किए जा रहे लग्जरी वाहनों के मामले में की जा रही है।

दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के कोच्चि स्थित घरों में मंगलवार को कस्टम विभाग छापेमारी कर रही है। ये क्रैकडाउन पूरे भारत में चल रहा है जहां टैक्स से बचने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिए भूटान से भारत में तस्करी किए जा रहे लग्जरी वाहनों पर एक्शन लिया जा रहा है। 

पृथ्वीराज, दुलकर सलमान के घर कस्टम विभाग का छापा

बता दें कि भूटानी भाषा में नुमकूर का मतलब होता है वाहन। कोच्चि के अलावा, कस्टम विभाग के अधिकारी पृथ्वीराज के तिरुवनंतपुरम स्थित घर भी गए हैं, लेकिन वहां कोई संदिग्ध वाहन नहीं मिला। इस मामले में कोच्चि, कोझिकोड और मलप्पुरम सहित केरल भर में लगभग 30 जगहों पर तलाशी ली जा रही है।

ऑपरेशन नुमकूर क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, यह ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब सेवामुक्त भूटानी सेना के वाहनों की कम दामों पर नीलामी करके अवैध रूप से भारत में तस्करी की गई। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हें कथित तौर पर हिमाचल प्रदेश में तस्करी करके लाया गया, टेंपरेरी एड्रेस पर रजिस्टर किया गया और बाद में हाई प्रोफाइल लोगों को ऊंची कीमतों पर बेच दिया गया। अब कस्टम के अधिकारियों ने इन वाहनों को खरीदने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है और हर घर की तलाशी ले रहे हैं। यह ऑपरेशन केरल और लक्षद्वीप के कमिश्नर की देखरेख में चलाया जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में नहीं दिया खाना, बहन संग रंगरलियां और जेठ की बेटी... EX वाइफ ने खोल दिया कुमार सानू का काला सच, लगाए गंभीर आरोप

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 15:58 IST