
अपडेटेड 23 September 2025 at 11:31 IST
प्रेग्नेंसी में नहीं दिया खाना, बहन संग रंगरलियां और जेठ की बेटी... EX वाइफ ने खोल दिया कुमार सानू का काला सच, लगाए गंभीर आरोप
90 के दशक के फेमस सिंगर कुमार सानू अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज कर चुके हैं। लेकिन इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। उनकी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनपर कई आरोप लगाए हैं। इन आरोपों को सुनकर हर कोई दंग रह गया है। उन्होंने दावा किया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें खाना तक नहीं दिया गया था। इसके साथ सिंगर का नाम कई एक्ट्रेस और रिलेटिव्स के संग जुड़ा था।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

प्रेग्नेंसी में नहीं दिया खाना
रीता भट्टाचार्य ने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत परेशान किया गया। यहां तक कि उन्हें खाने तक को नहीं दिया गया था।

बहन संग रिश्ता होने के आरोप
कुमार सानू की एक्स वाइफ का कहना है कि उनके कई अफेयर रहे। उन्होंने दावा किया कि सानू का उनकी खुद की बहन के साथ अजीब रिलेशन था।
Advertisement

जेठ की बेटी का नाम भी आया सामने
रीता आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि कुमार सानू का नाम उनके जेठ की बेटी के साथ भी जोड़ा गया था, जिससे वह पूरी तरह टूट गईं।

बच्चों की लाइफ की बर्बाद
उन्होंने रोते हुए कहा बताया कि उनके तीन बच्चों की लाइफ इस रिश्ते ने बर्बाद कर दी। बच्चे हमेशा पित से मिलने की इच्छा रखते रहें।
Advertisement

कुनिका सदानंद संग रहा अफेयर
रीता ने बताया कि जिस तरह आज लोग कुनिका सदानंद और कुमार सानू के रिश्ते की बात कर रहे हैं, उसी तरह पहले भी उनके अफेयर्स सुर्खियों में रहे थे।

शादी- तलाक
रीता और कुमार सानू ने साल 1986 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हुए लेकिन 1994 में उनका तलाक हो गया था।

दूसरी शादी और नई जिंदगी
तलाक के बाद कुमार सानू ने साल 2001 में सोनाली भट्टाचार्य से दूसरी शादी की थी। लेकिन आज भी उनकी एक्स वाइफ के खुलासे उनकी इमेज पर सावल खड़े कर रहे हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 11:31 IST