अपडेटेड 2 January 2026 at 23:33 IST

नए साल के दूसरे दिन दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, प्रदूषण में आई गिरावट तो सरकार ने हटाए GRAP-3 प्रतिबंध; जानिए किन चीजों पर जारी रहेगी रोक

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) की GRAP सब-कमेटी ने पूरे नेशनल कैपिटल रीजन में मौजूदा GRAP के स्टेज-III के तहत बताए गए सभी एक्शन को तुरंत प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi pollution
Delhi pollution | Image: AP

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) की GRAP सब-कमेटी ने पूरे नेशनल कैपिटल रीजन में मौजूदा GRAP के स्टेज-III के तहत बताए गए सभी एक्शन को तुरंत प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है। मौजूदा ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज I और II के तहत सभी एक्शन NCR में लागू रहेंगे।

डेटा के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI), जो गुरुवार को 380 था, 2 जनवरी को शाम 4 बजे तक सुधरकर 236 हो गया, जो लगातार गिरावट का संकेत देता है। सुधार को देखते हुए, CAQM सब-कमेटी ने तुरंत प्रभाव से स्टेज III के तहत सभी उपायों को हटाने का फैसला किया है।

क्यों जारी रहेंगे GRAP-I और II?

आधिकारिक आदेश के अनुसार, GRAP-I और II सर्दियों के मौसम को देखते हुए जारी रहेंगे जब मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं होती है, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि AQI का स्तर और नीचे न जाए, नागरिकों से अनुरोध है कि वे GRAP-I और II के तहत नागरिक चार्टर का सख्ती से पालन करें।

GRAP के स्टेज-III के तहत प्रतिबंधों को हटाने के CAQM सब-कमेटी के फैसले के बाद, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि शहर की हवा की गुणवत्ता में सुधार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में लगातार जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों का नतीजा है।

Advertisement

क्या बोले पर्यावरण मंत्री?

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, "हमने प्रदूषण के हर बड़े स्रोत - वाहनों से होने वाले उत्सर्जन, औद्योगिक कचरा, धूल और खुले में कचरा फेंकना - पर कार्रवाई तेज कर दी है, साथ ही अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया है।" मंत्री ने जोर दिया कि भले ही GRAP स्टेज-III के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर ऑपरेशन उसी सख्ती और प्राथमिकता के साथ जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, "यह आराम करने का समय नहीं है। यह हमारे प्रयासों को दोगुना करने और हमने जो हासिल किया है उसे मजबूत करने का समय है। हर छोटी जीत हमें दिल्ली की हवा को हर दिन साफ ​​बनाने के लिए प्रेरित करती है।"

इन चीजों पर रहेगी रोक

  • तंदूर पर पाबंदी जारी रहेगी
  • धूल पर कंट्रोल अनिवार्य रहेगा
  • कूड़ा जलाना सख्त मना
  • पार्किंग फीस में बढ़ोतरी लागू रह सकती है

ये भी पढ़ेंः 'Rx लिखने वाले RDX लेकर...', व्हाइट कॉलर आतंकवाद पर बोले राजनाथ सिंह

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 23:33 IST