sb.scorecardresearch

Published 11:11 IST, August 29th 2024

Noida News: नोएडा से पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब हुई बरामद

बीती रात सूचना के आधार पर पुलिस ने नोएडा में अलग अलग जगहों से दो लोगों की गिरफ्तारी की। इस दौरान उनके पास से अवैध शराब भी बरामद हुई।

Follow: Google News Icon
  • share
2 people arrested in noida
नोएडा में दो लोगों की गिरफ्तारी | Image: PTI/file

Noida News: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से क्रमश: 50 और 48 पौवा अवैध शराब बरामद की है।

थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अभेन्द्र सिंह ने सेक्टर 4 के पास से अमित गुप्ता पुत्र नन्हे गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से 50 पौवा देसी शराब बरामद हुई है।

थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अभय प्रताप सिंह ने सेक्टर 55/ 56 तिराहे के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

उनके अनुसार, पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आदित्य, पुत्र संजय बताया। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 48 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर्मचारी की हत्या से हड़कंप, हमलावर ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार और फिर…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:11 IST, August 29th 2024