अपडेटेड 29 August 2024 at 09:24 IST
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर्मचारी की हत्या से हड़कंप, हमलावर ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार और फिर...
रमेश बीएमटीसी बस में एयरपोर्ट पर पहुंचा और रामकृष्ण के साथ उनका झगड़ा हुआ। फिर उसने चाकू निकाला और उस पर वार कर दिए।
- भारत
- 3 min read

Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक शख्स एयरपोर्ट पर ही काम करता था। हमलवार वहां आया और उसे कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार घटना बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर घटी। शाम करीब साढ़े छह इस वारदात को अंजाम दिया गया। मामला अवैध संबंध से जुड़ा बताया जा रहा है। हमलावर को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर मृतक के साथ चल रहा था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर का काम करता था।
बस से एयरपोर्ट पर पहुंचा हमलावर
घटना के बाद बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने एक बयान जारी कर इसके पीछे की पूरी कहानी बताई। बयान के मुताबिक केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करने वाले रामकृष्ण (उम्र 45) नाम के व्यक्ति की अवैध संबंध के संदेह में रमेश नामक व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। रामकृष्ण हवाई अड्डे पर ट्रॉली खींचने का काम करता था।
बयान में बताया गया कि रमेश बीएमटीसी बस में एयरपोर्ट पर पहुंचा और रामकृष्ण के साथ उनका झगड़ा हुआ। फिर उसने चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया। ज्यादा खून बहने की वजह से रामकृष्ण की मृत्यु हो गई। पूर्वोत्तर बेंगलुरु पुलिस प्रभाग हवाईअड्डे की पुलिस ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का दौरा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
डीसीपी ने मामले को लेकर क्या बताया?
वहीं, मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ ईस्ट की ओर से बताया गया कि आरोपी रमेश ने बैग में धारदार हथियार रखा हुआ था। वह BMTC बस से एयरपोर्ट तक पहुंचा। बस में होने की वजह से उसके बैग की स्कैनिंग नहीं हुई। मौका पाकर वह टर्मिनल 1 (लेन 1) के आगमन से गुजरा और पार्किंग क्षेत्र में एक शौचालय के पास रामकृष्ण पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में रामकृष्ण बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। चारों ओर खून बहने लगा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थीं।
हमलावर रमेश को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध रामकृष्ण के साथ चल रहा है। इसके चलते ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच चल रही है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 August 2024 at 09:24 IST