अपडेटेड 16 July 2025 at 07:04 IST

Delhi Fire: ओल्ड गोविंदपुरा की 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 लोगों की झुलसकर मौत; दो की हालत गंभीर

Delhi Shahdara Fire: ओल्ड गोविंदपुरा की चार मंजिला इमारत में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। आग पर फिलहाल काबू पा लिया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Shahdara Fire
Delhi Shahdara Fire | Image: ANI

Delhi Shahdara Fire News: दिल्ली में मंगलवार (15 जुलाई) को दर्दनाक हादसा हो गया। ओल्ड गोविंदपुरा में एक घर में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो और लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं, 6 लोगों को सुरक्षित बचा भी लिया गया। आग को फिलहाल बुझा लिया गया है। वहीं, आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चली गई है।

जानकारी के अनुसार शाहदरा जिला के जगतपुरी स्थित ओल्ड गोविंदपुरा के 4 मंजिला इमारत में बीती रात अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची। 

इमारत में फंसे थे 10 लोग

बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से इमारत में 10 लोग फंसे थे। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग लगाने का काम शुरू किया। वहीं, लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया। पुलिस और दमकल कर्मियों ने पड़ोसियों की मदद से 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

शाहदरा DCP का आया बयान

घटना को लेकर शाहदरा DCP प्रशांत गौतम ने बताया कि ओल्ड गोविंदपुरा स्थित बंद गली के एक घर में आग लगी। रात करीब 8:46 बजे आग लगने की सूचना मिली। 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। 4 लोगों को डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 2 को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान तनवीर और नुसरत के रूप में हुई है। फैजल और आसिफ नाम के घायलों का इलाज चल रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, आगे की जांच जारी है। 

Advertisement

इससे पहले 13 जुलाई को दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में देर रात आग लग गई थी। आग होटल की दूसरी मंजिल पर सौना रूम में लगी थी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया। गनीमत की बात ये रखी कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: जमीन पर लैंड हुए थे राकेश शर्मा जबकि समुद्र में उतरा शुभांशु शुक्‍ला का ड्रैगन कैप्सूल; जानिए क्या थी वजह और अब क्यों होता है ऐसा

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 06:53 IST