अपडेटेड 11 April 2025 at 15:10 IST
BIG BREAKING: दिल्ली के स्कूल में PWD की तरफ से कराए गए निर्माण कार्यों की होगी विजलेंस जांच, प्रवेश वर्मा ने दिया आदेश
दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में PWD द्वारा करवाये गए निर्माण कार्यो की विजलेंस जांच का आदेश दिया है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में PWD द्वारा करवाये गए निर्माण कार्यो की विजलेंस जांच का आदेश दिया है। आज प्रवेश वर्मा पालम और नजफगढ़ PWD के कार्यो के जायजा लेने पहुंचे थे, जहां पर वित्तीय अनियमितता देखने के बाद PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह निर्णय लिया है।मीडिया से बातचीत के दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, हमने एक सरकारी स्कूल का दौरा किया। स्कूल की प्रिंसिपल ने शिकायत की कि पिछली सरकार ने करीब दो साल पहले यहां एक नई बिल्डिंग बनाई थी, लेकिन बारिश के समय में यहां बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है। जलभराव होने के कारण बच्चे कक्षाओं में बैठ भी नहीं पाते। इसलिए, आज मैंने जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ इस स्कूल के लिए नहीं, बल्कि पिछली सरकार द्वारा बनाए गए सभी स्कूलों के लिए जांच के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इस स्कूल की बिल्डिंग में उचित कंक्रीट स्लैब का प्रयोग नहीं किया गया है। पैसे बचाने के लिए ऐसा किया गया। लेकिन, सवाल यह है कि सस्ता क्यों बनाया गया। मैंने इस संबंध में विजिलेंस जांच के निर्देश दिए हैं। बिल्डिंग बनाने की आड़ में जिन लोगों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि विजिलेंस जांच के तहत दिए गए टेंडर, रखरखाव का अनुबंध और उस समय किए गए कार्य के अन्य विवरणों के पहलुओं की जांच शामिल होगी।
नजफगढ़ ड्रेन के पास ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया
इससे पहले प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को नजफगढ़ ड्रेन के पास ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ नजफगढ़ ड्रेन के पास ड्रेनेज सिस्टम का संबंधित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया। सरकार अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को प्राथमिकता दे रही है ताकि राजधानी की ड्रेनेज व्यवस्था को और अधिक सक्षम और प्रभावी बनाया जा सके। दिल्ली की सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर प्रवेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट मांगी है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- UP: पति की उठ रही थी अर्थी, तभी पत्नी ने कुछ देखा और घुमा दिया फोन,श्मशान पहुंच पुलिस को बुझानी पड़ी जलती चिता; जानिए मामला
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 14:27 IST