अपडेटेड 24 April 2025 at 12:06 IST

पहलगाम हमले के बाद शोक में देश, दिल्ली स्थित पाकिस्‍तानी एंबेसी में केक ले जाता दिखा शख्‍स; किसने मनाया मातम का जश्‍न?

दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर एक शख्स केक लेता जाता हुआ दिखा। क्या पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान खुश है।

Follow : Google News Icon  
Pakistan celebrating pahalgam terror attack pakistani embassy worker seen with cacke
पहलगाम हमले के बाद शोक में देश, दिल्ली स्थित पाकिस्‍तानी एंबेसी में केक ले जाता दिखा शख्‍स; किसने मनाया मातम का जश्‍न? | Image: Republic Bharat

जम्मू कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत से पूरे देश में शोक का लहर है। लेकिन इससे बिल्‍कुल उलट दिल्‍ली स्थित पाकिस्‍तान उच्चायोग में तैनात एक कर्मचारी को केक लेकर अंदर जाते देखा गया। मीडिया ने जब उस शख्‍स से सवाल पूछा तो वो कुछ भी नहीं बोला कि आखिर किस खुशी में ये केक अंदर लेकर जा रहा है। पाकिस्तान दूतावास में केक लेकर जाने को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान खुश है। सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन पाकिस्तान कर्मचारी का जवाब न देना कई सवाल खड़े करता है।

आपको बता दें कि श्रीनगर और दिल्ली में आतंकी हमले के बाद बैठकों का दौर लगातार जारी है, इस बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर एक शख्स केक लेता जाता हुआ दिखा। वहां पर मौजूद रिपब्‍लिक भारत की रिपोर्टर ने शख्स से कई तरह के सवाल किए कि वो कौन है, और किसके लिए केक ले जा रहा है, या फिर दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है या फिर किसने ये केक मंगवाया है, लेकिन उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया। वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में कमीशन के अंदर चला गया।

पाकिस्तान हाई कमिशन के बाहर से हटा ली गई सुरक्षा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक रिश्‍तों पर असर दिखने लगा है। दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास की सुरक्षा भी कम कर दी गई है।  इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने कहा कि सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Advertisement

पाकिस्तानी नागरिकों को पहले जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा। एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा। वहीं, नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ना होगा। इसी तरह भारत भी इस्लामाबाद में स्थित अपने सैन्य सलाहकारों और पांच सहायक कर्मचारियों को वापस बुलाएगा।

इसे भी पढ़ें-  हिंदू है? कंफर्म करने के लिए पुरुषों के उतरवाए पैंट, प्राइवेट पार्ट किया चेक फिर मार दी गोली; पहलगाम आतंकी हमले में खुलासा

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 12:06 IST