अपडेटेड 27 December 2025 at 10:36 IST
Operation Aaghat: गांजा, पिस्टल, नगदी जब्त और 285 गिरफ्तार, नए साल से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने 'ऑपरेशन आघात 3.0' के तहत अबतक 285 लोगों को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read

Aaghat Operation: दिल्ली पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए 'ऑपरेशन आघात 3.0' चलाया, जिसके तहत अब तक 200 से अधिक आरोपियों को दबोचा गया है। जबकि हजार से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है।
साउथ-ईस्ट जिले में चलाए गए 'ऑपरेशन आघात 3.0' में एक्साइज एक्ट, NDPS एक्ट और गैंबलिंग एक्ट और जुआ अधिनियम के तहत 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 504 लोगों को एहतियाती कार्रवाई के तहत पकड़ा गया। साथ ही 116 बदमाश (बीसी) पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। प्रॉपर्टी क्राइम में संलिप्त 10 प्रॉपर्टी ऑफेंडर और 5 ऑटो-लिफ्टर भी गिरफ्तार किए गए।
भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद हुई है। इसमें 21 कंट्री मेड पिस्टल, 20 से ज्यादा जिंदा कारतूस और 27 चाकू शामिल है।
अवैध शराब और 6 किलो गांजा जब्त
साथ ही 12,258 क्वार्टर अवैध शराब और 6.01 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। जुआ गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2,30,990 रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा 310 मोबाइल फोन, 231 टू व्हिलर और एक फोर व्हिलर भी जब्त किए गए हैं।
Advertisement
हजार से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ
डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक, अभियान के तहत कुल हजार से ज्यादा लोगों को रोककर पूछताछ की गई। बता दें कि दिल्ली पुलिस समय-समय पर यह ऑपरेशन चलाती रहती है, जिससे की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 10:33 IST