अपडेटेड 30 January 2025 at 12:56 IST
नोएडा: डॉक्टर की हत्या के मामले में किरायेदार गिरफ्तार, कहा-प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत की थी
Delhi: दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर की थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में हत्या के मामले में पुलिस ने उसके किराएदार को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read

Delhi: दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर की थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में हत्या के मामले में पुलिस ने उसके किराएदार को गिरफ्तार किया है।
किराएदार का कहना है कि डॉक्टर ने उसकी प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत की थी जिसकी वजह से उसने उसे मार डाला। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली के कुंडली निवासी डॉ दिनेश गौड़ (50 वर्ष) का ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के संजय विहार कॉलोनी में एक मकान है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को उन्होंने कुशीनगर निवासी इम्तियाज (आरोपी) व एक महिला को अपने मकान का एक कमरा किराए पर दिया था।
अवस्थी के अनुसार, आरोपी इम्तियाज से पूछताछ में उसने जानकारी दी कि 25 जनवरी की रात दिनेश शराब पीकर आया और इम्तियाज और उसकी प्रेमिका को कमरे में बुलाया। आरोपी के अनुसार, दिनेश थोड़ी-थोड़ी देर में किसी बहाने से उसे कमरे से बाहर भेज रहा था और इस दौरान वह महिला के साथ छेड़छाड़ भी करने लगा। अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने देखा कि उसकी महिला मित्र के साथ दिनेश अश्लील हरकत कर रहा है, तो दोनों के बीच हाथापाई हुई। आरोपी ने अपनी महिला मित्र को ऊपर कमरे में भेजा, तथा दिनेश के कमरे में पड़े हथौड़े से उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार किए। दिनेश बेहोश हो कर गिर गया तब आरोपी ने पास ही पड़े सर्जिकल ब्लेड से उसके पेट पर हमला कर दिया।
डीसीपी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि आरोपी इम्तियाज को बुधवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। अवस्थी ने बताया कि 44 वर्षीय आरोपी के छह बच्चे हैं। उसकी प्रेमिका की उम्र 32 वर्ष है और उसके दो बच्चे हैं। पिछले दो साल से दोनों अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। पुणे में दोनों की मुलाकात हुई थी। वहां से दोनों ग्रेटर नोएडा आ गए तथा एक साथ रहने लगे। दोनों नौकरी की तलाश में थे और डॉक्टर ने दोनों को नौकरी लगवाने का भी आश्वासन दिया था।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 12:56 IST