अपडेटेड 31 December 2025 at 12:32 IST
दिल्ली-NCR में नए साल को लेकर पुलिस की जबरदस्त तैयारी, नशे में गाड़ी चलाने पर फाइन तो कई जगह डायवर्जन; घर से निकलने से पहले हो जाएं अपडेट
नए साल पर दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सख्त इंतजाम किए गए
- भारत
- 3 min read

नए साल 2026 के जोरदार स्वागत के लिए लोग तैयार हैं। अलग-अलग जगहों पर जश्न शुरू हो गया। लोग पार्टी करने के लिए, होटल, क्लब और अलग-अलग जगहों पर पहुंच रहे हैं। दिल्ली-NCR में नए साल को लेकर पुलिस ने भी जबरदस्त तैयारी की है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
नए साल पर दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सख्त इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्जन, वाहन प्रतिबंध और ड्रंक ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई है। नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा में धारा 163 लागू
नोएडा में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 को 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रभावी कर दिया है। इस आदेश के तहत बिना अनुमति के पांच या उससे अधिक लोगों का एक जगह जमावड़ा, हथियार ले जाना, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना या कोई ऐसा आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित है, जिससे शांति भंग होने की संभावना हो। तो अगर आप नए साल पर बाहर पार्टी करने का प्लान बनाए हैं तो पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी से जरूर अपडेट हो जाएं।
इन इलाकों में रहेगा डायवर्जन
नोएडा में सभी बड़े मॉल्स सेक्टर-18 और पार्टी हॉटस्पॉट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। ड्रंक ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई होगी, साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। किसी भी इवेंट से पहले प्रशासनिकअनुमति लेना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 18 मार्केट और आसपास के इलाकों में दोपहर 2 बजे से रात (मिडनाइट) तक डायवर्जन लागू रहेगा।
Advertisement
दिल्ली में इन जगहों पर एंट्री बैन
दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। कनॉट प्लेस और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल आयोजित कर तैयारियों की जायजा लिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी जाएगी। केवल रेस्टोरेंट या बार की वैध बुकिंग वाले वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा। इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में सिर्फ पास धारक वाहन जा सकेंगे।
पटेल चौक, गोल मार्केट, विंडसर प्लेस, आरके आश्रम मार्ग, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और मिंटो रोड से आगे वाहनों को रोक दिया जाएगा। गलत पार्किंग पर वाहन टो किए जाएंगे और भारी चालान काटा जाएगा। इंडिया गेट और सी-हेक्सागॉन क्षेत्र में वाहनों की एंट्री का फैसला भीड़ को देखकर लिया जाएगा। ज्यादा भीड़ होने पर एंट्री पूरी तरह बंद की जा सकती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें।
Advertisement
गुरुग्राम पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। 5400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सेक्टर-29, साइबर हब, एमजी रोड और प्रमुख बाजारों में विशेष निगरानी रहेगी। पूरे एनसीआर में नशे में वाहन चलाने पर संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10,000 रुपये जुर्माना, लाइसेंस सस्पेंड और तीन महीने तक की जेल की सजा का प्रावधान है। स्टंटिंग, ओवरस्पीडिंग या हुड़दंग पर भी सख्त कार्रवाई होगी। ड्रंक ड्राइविंग पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 12:32 IST