अपडेटेड 16 February 2025 at 19:35 IST
New Delhi Railway Station Stampede मामले में लापरवाह अधिकारियों पर होगा एक्शन? अश्विनी वैष्णव ने की उच्च स्तरीय बैठक
Ashwini Vaishnaw: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेल भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
- भारत
- 3 min read

Ashwini Vaishnaw: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस मैराथन बैठक में उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
जानकारी के मुताबिक, बैठक में रेल मंत्री ने अधिकारियों को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है।
भगदड़ के पीछे किसकी लापरवाही?
शनिवार (15 फरवरी) देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस दौरान 2 ट्रेनें भी देरी से चल रही थी, जिसके चलते काफी भीड़ स्टेशन पर ही मौजूद थी। लोग प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर कुंभ जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तब ही अनाउंसमेंट हुई कि कुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आएगी। इसके बाद लोग वहां दौड़ पड़े और वहां अचानक भगदड़ मच गई।
वहीं भगदड़ के पीछे रेल प्रशासन की लापरवाही भी निकलकर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग पहुंचे गए थे, जिनके पास ट्रेन का टिकट ही नहीं था। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि बिना टिकट के लोग रेलवे स्टेशन के अंदर गए कैसे गए? क्यों एंट्री प्वाइंट पर ही मॉनिटिरिंग नहीं की गई? ऐसा होता तो इस हादसे को टाला जा सकता था। वहीं, रेलवे प्रशासन हर घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेच रहा था। कई लोग इसी उम्मीद ये वहां आए कि टीटी के आने पर टिकट ले लेंगे।
Advertisement
एंट्री प्वाइंट पर नहीं हुई जांच
प्रत्यक्षदर्शियों का भी यही कहना है कि स्टेशन में एंट्री से पहले कोई जांच नहीं हुई। कोई जांचने वाला या रोकने वाला था ही नहीं। इसके चलते बिना टिकट के भी बड़ी संख्या में लोग प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। इसी वजह से भीड़ बढ़ती गई और हालात आउट ऑफ कंट्रोल होने लगे। अगर एंट्री गेट पर ही जांच होती और सीमित संख्या में ही लोगों को स्टेशन के अंदर भेज जाता, तो हादसा भी टल सकता था।
प्लेटफॉर्म बदलने की अनाउंसमेंट के बाद मची भगदड़!
बताया जा रहा है कि कुंभ जाने वाली ट्रेन लेने के लिए बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़े थे। एएनआई के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गई थी। अनाउंसमेंट हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आएगी। लोग प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ दौड़े और तब ही वहां भगदड़ मच गई।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 18:47 IST